Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई के 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए अहम खबर, देखें क्या-क्या बदलाव?

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई के 10वीं के स्टूडेंट्स के लिए 2025-26 के लिए परीक्षा का पैट्रर्न बदल गया है। नए साल में 15 फरवरी से शुरू होने परीक्षाएं नए पैटर्न पर होंगी। देखें रिवाइज्ड प्रश्नपत्र पैटर्न, डिटेल्ड सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम, सेक्शन वाइज वेटेज और साइंस, गणित, सोशल साइंस, अंग्रेजी और हिंदी के पेपर में क्या-क्या हुए बदलाव?

CBSE Class 10 Exam Pattern Change: सीबीएसई कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएं 15 फ़रवरी 2026 से शुरू होंगी। छात्रों के पास तैयारी पूरी करने के लिए बस कुछ ही महीने बचे हैं। CBSE के रिवाइज्ड परीक्षा पैटर्न का पता होना जरूरी है, ताकि परीक्षाओं के लिए तैयारी पूरी की जा सके। विज्ञान और सामाजिक विज्ञान सहित कुछ प्रमुख विषयों के पेपर पैटर्न को संशोधित किया गया है। देखें रिवाइज्ड प्रश्नपत्र पैटर्न, डिटेल्ड सब्जेक्ट वाइज मार्किंग स्कीम, सेक्शन वाइज वेटेज और साइंस, गणित, सोशल साइंस, अंग्रेजी और हिंदी के पेपर में क्या-क्या हुए बदलाव?

बोर्ड परीक्षा पैटर्न 2026 में बड़े बदलाव

थ्योरी पेपर कंपोनेंट्स (80 नंबर)

इंटरनल असेसमेंट (20 नंबर)

सीबीएसई कक्षा 10 गणित के परीक्षा पैटर्न में बदलाव नहीं

2025-26 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई कक्षा 10 गणित का पेपर पिछले वर्षों की तरह ही होगा। संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है और बेसिक और स्टैंडर्ड गणित, दोनों के पेपरों के लिए परीक्षा पैटर्न एक समान रहेगा।

---विज्ञापन---

सीबीएसई कक्षा 10 की साइंस के परीक्षा पैटर्न में बदलाव

2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई कक्षा 10 विज्ञान का पेपर पैटर्न 2024-25 से अलग है। प्रश्न पत्र को तीन विषयों में बांटा गया है। बायलॉजी, कैमिस्ट्री और फिजिक्स विद बायलॉजी। फिजिक्स विद बायलॉजी को सबसे अधिक महत्व दिया गया है और साइंस और फिजिक्स को समान अंक दिए हैं।

---विज्ञापन---

प्रश्नपत्र में क्या बदलाव

कुल सवाल: 39 और सभी के जवाब देने जरूरी

सेक्शंस का बंटवारा (सवालों की क्रम संख्या के अनुसार)

  • सेक्शन A में बायलॉजी (Q.1 to Q.16) 30 नंबर
  • सेक्शन B में कैमिस्ट्री (Q.17 to Q.29) 25 नंबर
  • सेक्शन C में फिजिक्स (Q.30 to Q.39) 25 नंबर

सीबीएसई कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान के परीक्षा पैटर्न में बदलाव

2026 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए, सीबीएसई ने कक्षा 10 के सामाजिक विज्ञान के पेपर पैटर्न में संशोधन किया है। अब, प्रत्येक खंड एक विषय को समर्पित है – खंड A इतिहास, खंड B भूगोल, खंड C राजनीति विज्ञान और खंड D अर्थशास्त्र।

  1. कुल सवाल: 38 और सभी के जवाब देने जरूरी
  2. पेपर को चार हिस्सों में बांटा गया है।

सेक्शन A में हिस्ट्री, सेक्शन B में ज्योग्राफी, सेक्शन C में राजनीतिक साइंस, सेक्शन D में अर्थशास्त्र

3. हर सेक्शन के 20 अंक होंगे।

सीबीएसई कक्षा 10 अंग्रेजी के परीक्षा पैटर्न में बदलाव

26 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई कक्षा 10वीं का अंग्रेजी का पेपर 80 अंकों का केवल थ्योरी बेसड होगा।

सीबीएसई कक्षा 10 परीक्षा पैटर्न 2025-26 को समझना बोर्ड परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी और अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए बेहद ज़रूरी है।


Topics:

---विज्ञापन---