---विज्ञापन---

CBSE Board Exams 2023: जानें कैसे रहा 12वीं का हिंदी का पेपर, क्या कहते हैं विशेषज्ञ और स्टूडेंट्स? जानें

CBSE 2023 Exam Class 12: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा की हिंदी विषय की बोर्ड परीक्षा आयोजित की। सीबीएसई कक्षा 12 हिंदी कोर और हिंदी वैकल्पिक परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गईं। सीबीएसई हिंदी परीक्षा के पेपर मार्किंग स्कीम आदि शैक्षणिक […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 4, 2024 20:42
Share :
CBSE Class 12 Hindi Exam Analysis 2023
CBSE Class 12 Hindi Exam Analysis 2023

CBSE 2023 Exam Class 12: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज 12वीं कक्षा की हिंदी विषय की बोर्ड परीक्षा आयोजित की। सीबीएसई कक्षा 12 हिंदी कोर और हिंदी वैकल्पिक परीक्षाएं एक ही पाली में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गईं।

सीबीएसई हिंदी परीक्षा के पेपर मार्किंग स्कीम आदि शैक्षणिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध हैं। सीबीएसई 2023 की 12वीं कक्षा की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी और 5 अप्रैल तक चलेगी।

---विज्ञापन---

इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 38 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे। इनमें 21,86,940 कक्षा 10 और 16,96,770 कक्षा 12 के छात्र शामिल हैं। इस बीच, सीबीएसई कक्षा 10 के छात्र आज अरबी, तिब्बती, फ्रेंच, जर्मन, रूसी, फारसी, नेपाली, लिंबो, लेपचा और कर्नाटक संगीत की परीक्षा में शामिल हुए।

जानें कैसा रहा हिंदी विषय का पेपर

“ग्रेड 12 हिंदी का पेपर पिछले साल के योग्यता-आधारित पेपर की तुलना में कठिन था। लेखन अनुभाग में ऐसे प्रश्न शामिल थे जो सीबीएसई सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए थे। सिलेबस अच्छी तरह वाकिफ कोई भी आसानी से पेपर का प्रयास कर सकता था। पेपर मान्य सीबीएसई पैटर्न के अनुसार था, एक मध्यम कठिनाई स्तर के साथ। छात्र खुश थे और महसूस किया कि यह एक उच्च स्कोरिंग, मूल्य-आधारित पेपर था।

---विज्ञापन---

जानें विशेषज्ञ की राय

सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद, शैक्षणिक प्रशासन की प्रमुख नीरू बत्रा ने कहा कि, छात्रों और फैकल्टी सदस्यों के अनुसार, कुल मिलाकर, पेपर अच्छा था, और छात्र समय पर पेपर पूरा कर सके। कोई कठिनाई स्तर नहीं मिला। पेपर सीबीएसई द्वारा दिए गए सिलेबस और सैंपल पेपर्स के अनुसार था।

(tokyosmyrna.com)

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

rahul solanki

First published on: Feb 20, 2023 06:45 PM