---विज्ञापन---

BPSC 68th Prelims Result: बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स के नतीजे घोषित, 3590 हुए सफल, यहां चेक करें कट-ऑफ

BPSC 68th Prelims Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज 27 मार्च को 68वीं प्रीलिम्स का परिणाम जारी कर दिया है। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in, अब उन उम्मीदवारों को अनुमति देती है जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जो 12 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया था, ताकि वे […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 27, 2023 12:22
Share :
BPSC 68th Prelims 2023 Cut Off
BPSC 68th Prelims 2023 Cut Off

BPSC 68th Prelims Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज 27 मार्च को 68वीं प्रीलिम्स का परिणाम जारी कर दिया है। बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in, अब उन उम्मीदवारों को अनुमति देती है जिन्होंने बीपीएससी परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जो 12 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया था, ताकि वे अपना परिणाम देख सकें।

आयोग ने बीपीएससी 68वीं परिणाम पीडीएफ और शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों के रोल नंबर जारी किए। 2023 में बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए कैटेगरी-विशिष्ट कटऑफ भी घोषित किए गए हैं। बता दें पीटी परीक्षा में 2,58,036 उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे जिसमें से 3,590 को सफल घोषित किया गया है। आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों के रोल नंबर और कटऑफ अपनी वेबसाइट पर जारी किए हैं।

---विज्ञापन---

ये रहा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

324 पदों पर होगी भर्तियां

बीपीएससी 68वीं में 324 पदों पर भर्ती होगी। बीपीएससी 68वीं प्री परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 के दिन किया गया था। परीक्षा बिहार राज्य के 38 जिलों के 806 केंद्रों में आयोजित हुई थी। पास हुए उम्मीदवारों में अनारक्षित वर्ग से 1631, ईडब्लूएस से 331, एससी से 487, एसटी से 52, एमबीसी से 499, बीसी से 527 और बीसी महिला से 63 अभ्यर्थी हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – CUET PG 2023:जानें कब जारी होगी सीयूईटी पीजी की डेटशीट, यूजीसी प्रमुख ने की ये जानकारी

बीपीएससी 68वीं प्रीलिम्स का कटऑफ

  • श्रेणी कट-ऑफ मार्क्स
  • अनारक्षित 91.00
  • अनारक्षित (महिला) 84.00
  • ईडब्ल्यूएस 87.25
  • ईडब्ल्यूएस (महिला) 81.25
  • एससी 79.25
  • एससी (महिला) 66.50
  • एसटी 74.00
  • एसटी (महिला) 65.75
  • ईबीसी 86.50
  • ईबीसी (महिला) 76.75
  • बीसी – 87.75
  • बीसी (महिला) 80.00
  • बीसीएल 78.75
  • दिव्यांग (VI) 69.s0
  • दिव्यांग (डीडी) 62.75
  • दिव्यांग (ओएच) 79.25
  • दिव्यांग (एमडी) 54.75

BPSC Mains 2023 Exam Date

बीपीएससी प्रीलिम्स पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा 12 मई 2022 से होगी और रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को आएगा। इंटरव्यू 11 अगस्त 2023 से शुरू होंगे और फाइनल रिजल्ट 9 अक्टूबर 2023 को आएगा। बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए चार लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था ।

और पढ़िए – शिक्षा से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Niharika Gupta

First published on: Mar 27, 2023 11:16 AM
संबंधित खबरें