---विज्ञापन---

OFSS Bihar third merit list 2023: बिहार 11वीं में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, जानें जरूरी डिटेल्स

OFSS Bihar third merit list 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार ओएफएस बिहार तीसरी मेरिट लिस्ट 2023 जारी की। उम्मीदवार ओएफएस बिहार इंटर मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर देख सकते हैं। बीएसईबी ओएफएसएस बिहार मेरिट लिस्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने जिले का नाम दर्ज करना होगा. 2023 […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Aug 4, 2023 14:36
Share :
OFSS Bihar third merit list 2023
OFSS Bihar third merit list 2023

OFSS Bihar third merit list 2023: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार ओएफएस बिहार तीसरी मेरिट लिस्ट 2023 जारी की। उम्मीदवार ओएफएस बिहार इंटर मेरिट सूची आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर देख सकते हैं।

बीएसईबी ओएफएसएस बिहार मेरिट लिस्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने जिले का नाम दर्ज करना होगा. 2023 में बिहार कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए OFSS BSEB की पहली सिलेक्शन लिस्ट 27 जून को घोषित की गई थी और 18 जुलाई को BSEB ने दूसरी सिलेक्शन लिस्ट जारी की।

---विज्ञापन---

ओएफएसएस बिहार तीसरी मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए सीधा लिंक

OFSS Bihar third merit list 2023: ऐसे करें चेक

  • BSEB की आधिकारिक वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएं।
  • होमपेज पर बिहार ओएफएसएस तृतीय चयन सूची लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक नया पेज प्रदर्शित होगा।
  • अपना जिला चुनें।
  • फिर डिटेल्स चेक करें।
  • आगे के संदर्भ के लिए पेज का प्रिंटआउट ले लें।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

rahul solanki

First published on: Aug 02, 2023 05:11 PM
संबंधित खबरें