---विज्ञापन---

AP Board Exam Date Sheet 2023: एपी इंटर प्रथम और दूसरे वर्ष की डेटशीट जारी, यहां Direct Link से करें डाउनलोड

AP Inter Ist year and 2nd-year date sheet 2023: आंध्र प्रदेश सरकार ने आज आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। अब ऐसे में, जो भी छात्र-छात्राएं इस बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in से बीआईईएपी डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं। AP Inter Ist […]

Edited By : Niharika Gupta | Updated: Mar 5, 2024 22:37
Share :
AP Intermediate Time Table 2023
AP Intermediate Time Table 2023

AP Inter Ist year and 2nd-year date sheet 2023: आंध्र प्रदेश सरकार ने आज आगामी बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए इंटरमीडिएट परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। अब ऐसे में, जो भी छात्र-छात्राएं इस बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in से बीआईईएपी डेटशीट को डाउनलोड कर सकते हैं।

AP Inter Ist year and 2nd-year Exam Date

डेटशीट के अनुसार, एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी और 4 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। एपी इंटर द्वितीय वर्ष 16 मार्च से शुरू होगा और 4 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगा। साथ ही, एपी इंटर प्रैक्टिकल परीक्षा 15 अप्रैल, 2023 से 25 अप्रैल, 2023 और 30 अप्रैल से 10 मई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

---विज्ञापन---

एपी फर्स्ट ईयर की पहले दिन यानी कि 15 मार्च, 2023 को पार्ट सेकेंड लैंग्वेज पेपर- 1 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, सेकेंड ईयर के लिए पहले दिन पार्ट-2 लैंग्वेज पेपर सेकेंड परीक्षा होगी।

और पढ़िए – दिल्ली यूनिवर्सिटी में 5वीं मेरिट लिस्ट के प्रवेश आज से शुरू, ये रहा प्रोसेस

---विज्ञापन---

AP Inter Ist year and 2nd-year date sheet

AP Inter Ist year and 2nd-year date sheet: ऐसे करें डाउनलोड

  • आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं।
  • व्हाट्स न्यू सेक्शन के तहत “टाइम टेबल फॉर फर्स्ट एंड सेकेंड ईयर इंटरमीडिएट पब्लिक एग्जामिनेशन (थ्योरी) मार्च 2023” पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर एक पीडीएफ जारी किया जाएगा
  • भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें।

और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

(texasautotrim.com)

HISTORY

Edited By

Niharika Gupta

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 27, 2022 06:46 PM
संबंधित खबरें