Youtuber ने रेलवे ट्रैक पर जलाया ‘काला सांप’, सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स ने रेलवे से की ये मांग
YouTuber burning Black Snake on railway track: चर्चाओं में बने रहने के लिए और नेम फेम पाने के लिए कुछ यूट्यूबर अक्सर सार्वजनिक स्थल पर ऐसी हरकत कर जाते हैं, जिस वजह से आसपास के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। इतना ही नहीं, उनकी हरकतों से सरकार को भी अक्सर भारी नुकसान उठाना पड़ता है। तेजी से सामने आ रहे ऐसे विडियोज के बीच एक नया वीडियो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो राजस्थान के जयपुर स्थित दंतरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक यूट्यूबर रेलवे ट्रैक पर पटाखे जलाता हुआ दिखाई दी रहा है। वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अब कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
रेलवे ट्रैक पर ब्लैक स्नेक पटाखे जला रहा यूट्यूबर
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो राजस्थान के जयपुर में दंतरा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में यूट्यूबर की ओर से रेलवे ट्रैक पर ब्लैक स्नेक पटाखे जलाने के बाद हवा में धुआं फैला हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने के दौरान यूट्यूबर वीडियो में बता रहा है कि वह ब्लैक स्नेक पटाखे जला रहा है और इससे कितना धुआं निकल रहा है। वायरल वीडियो में रेलवे ट्रैक पर जल रहे इन पटाखों से निकलने वाला धुआं इतना जहरीला है कि पास से गुजर रही ट्रेन में बैठे यात्रियों को काफी ज्यादा प्रभावित कर रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, RPF ने दिए जांच के निर्देश
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लोग कार्रवाई की मांग करने लगे। लोगों का कहना है कि बीते दिनों में कई बार ट्रेल हादसों को देखा गया है। इस पटाखे से निकलने वाले धुएं से भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि ऐसे लोगों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। इसी बीच एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सबसे ज्यादा प्रदूषण ये लोग ही फैला रहे हैं।' आपको बता दें कि वीडियो के वायरल होते ही रेलवे पुलिस भी एक्शन में आ गई। जिसके बाद आरपीएफ ने इस वायरल वीडियो के मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आपको बताते चलें कि @trainwalebhaiya नामक ट्विटर हैंडल की ओर से वायरल किए गए इस वीडियो को अभी तक 5 लाख लोग देख चुके हैं। इसके साथ ही इस वीडियो पर कारवाई की मांग करते हुए 100 से अधिक लोगों ने टिप्पणी की है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.