TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

क्या Ranya Rao को पति जतिन ने सोने की तस्करी में धकेला ? जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

Kannada Actress Ranya Rao : अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने के तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। इसके बाद शुरू की गई जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं। अभिनेत्री को फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

Kannada Actress Ranya Rao, file photo
Kannada Actress Ranya Rao : कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की गिरफ्तारी ने हंगामा मचा दिया है। अभिनेत्री को तीन मार्च को बेंगलुरु के केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पकड़ा गया। इस दौरान उनके पास से सोन क बिस्किट बरामद किए गए। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है उनके तस्करी में शामिल होने के बारे में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक उनके पति जतिन हुकरि जो बेंगलुरु में एक आर्किटेक्ट हैं पर आरोप है कि रान्या ने उनसे शादी के बाद सोने की तस्करी शुरू की थी।

जतिन हुकरि कौन हैं?

रान्या को बुधवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14.2 किलोग्राम सोने के बिस्किट के साथ पकड़ा गया है।  रान्या की शादी आर्किटेक्ट जतिन हुकरि से हुई है। पुलिस का कहना है कि जतिन और रान्या ने दुबई कई बार यात्रा की है। एक साल में लगातार 10 यात्रा करने पर अधिकारियों को उन पर शक हुआ और उन पर नजर रखी जाने लगी। डीआरआई अधिकारियों ने उनके घर की तलाशी ली और रु 2.06 करोड़ का सोना और रु 2.67 करोड़ की भारतीय मुद्रा जब्त की जिससे जांच और भी तेज हो गई। जतिन हुकरि ने बेंगलुरु के आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ आर्ट से शिक्षा ली।

एक यात्रा में इतनी होती थी रान्या की कमाई

रान्या ने हर बार केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के दौरान अपने पिता का नाम इस्तेमाल किया ताकि वह कड़ी जांच से बच सकें। रिपोर्ट के अनुसार दुबई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद रान्या को टॉयलेट में सोना सौंपा जाता था। फिर वह सोने के बर्फों को अपनी कमर के चारों ओर बेल्ट की तरह बांधकर भारत लौट आती थी। बेंगलुरु में वह अपने सौतेले पिता का नाम इस्तेमाल करती थी ताकि जांच से बच सके। यह भी कहा जाता है कि वह हर बार एक ही कपड़े और बेल्ट पहनती थी और कुछ  रिपोर्ट्स के अनुसार वह पुलिस एस्कॉर्ट के साथ घर भी जाती थी।

एक साल में 10 बार की दुबई की यात्रा

प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि रान्या ने पिछले एक साल में दुबई 10 से ज्यादा बार यात्रा की और हर बार सोने की तस्करी की। डीआरआई सूत्रों के अनुसार उसे हर किलो सोने की तस्करी पर 1 लाख रुपये की रकम मिलती थी और उसने हर यात्रा में 13 लाख रुपये तक की कमाई की। रान्या राव ने फिल्म उद्योग में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'मणिक्य' से की थी, जिसमें सुदीप मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद उन्होंने चार और फिल्मों में अभिनय किया। अभिनेत्री को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


Topics: