Trendingnitin nabinDonald Trumpiran

---विज्ञापन---

रील का ऐसा चस्का चढ़ा कि भूल गई खाना बनाना, पति ने जताया ऐतराज तो दांतों से काट डाली जीभ

UP News: गाजियाबाद के मोदीनगर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक पत्नी ने रील के चक्कर में खाना नहीं बनाया और पति ने जब उससे इसकी वजह पूछी तो बदले में उसकी जीभ काट डाली.

Credit: AI

गाजियाबाद के मोदीनगर में कुछ ऐसा हुआ, जिसपर यकीन कर पाना किसी के लिए भी बेहद मुश्किल है. संजयपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला को रील बनाने का ऐसा चस्का लगा था कि उसने खाना नहीं बनाया. काम से लौटे पति ने जब खाना मांगा तो दोनों में झगड़ा हो गया. इस दौरान महिला को ऐसी सनक चढ़ी कि उसने दांतों से पति की जीभ काट डाली. परिवार वालों का कहना है कि आरोपी महिला पहले भी अपने पति के साथ मारपीट करती थी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मारपीट करने वाला UP का फेमस Youtuber अपनी 2 बहनों के साथ हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला?

संजयपुर कॉलोनी का रहने वाला विपिन कुमार एक फैक्ट्री में काम करता है. उसकी शादी छह महीने पहले मेरठ की ईशा के साथ हुई थी. विपिन की मां का आरोप है कि उनकी बहू को सिगरेट-शराब पीने की आदत है और वो अकसर सोशल मीडिया पर रील बनाकर डालती है. उनका कहना है कि विपिन इन आदतों के सख्त खिलाफ है और इसी को लेकर दोनों में झगड़ा होता है. रील बनाने से रोकने पर ईशा उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करती थी. वो अकसर विपिन को आत्महत्या करने की भी धमकी देती थी. सोमवार को भी हमेशा की तरह ईशा रील बनाने में व्यस्त थी और उसने खाना बनाना भी जरूरी नहीं समझा.

---विज्ञापन---

दांतों से काट दी पति की जीभ

शाम को जब विपिन काम पर से वापस लौटा तो दोनों में फिर से झगड़ा शुरू हो गया. विपिन ने गुस्से में ईशा को थप्पड़ जड़ दिया. विपिन की मां के मुताबिक दोनों के बीच सुलह हो गई थी और उन्होंने बाहर से खाना मंगवा लिया था. दोनों अपने कमरे में सोने भी चले गए. लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच खाने को लेकर बहस छिड़ गई. देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई कि ईशा ने दांतों से विपिन की जीभ काटकर अलग कर दी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

परिवार वालों का कहना है कि ईशा ने जीभ काटने के बाद अपने घरवालों को बुलाकर विपिन की मां के साथ भी मारपीट की. जिसकी खबर मिलते ही आसपास के लोगों और विपिन के परिजनों ने ईशा और उसके परिवार वालों को जमकर पीटा. इस पूरे हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस वहां पहुंची और आरोपी ईशा को गिरफ्तार किया. ईशा उल्टा विपिन पर आरोप लगा रही है कि वो उसके साथ मारपीट करता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: ‘महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चुराता है पति’, शादी के 30 साल बाद पत्नी ने खोला राज; क्यों करता था ये अजीब हरकत?


Topics:

---विज्ञापन---