TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

YEIDA Plot Scheme 2024: सस्ते प्लॉट के ड्रॉ में नहीं मिला मौका… तो नई योजना में करें अप्लाई, देखें फुल डिटेल

YEIDA Plot Scheme 2024: बजट में अगर घर बनाने के लिए प्लॉट खरीदने का सोच रहे हैं, तो यीडा एक मौका दे रहा है। इस महीने में यीडा के रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम के तहत प्लॉट दिए जाएंगे। इसके अलावा यीडा ने एक नई योजना भी निकाली है।

YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने 451 प्लॉट की एक स्कीम निकाली थी, जिसके लिए ड्रॉ का आयोजन दिसंबर में किया जाना है। इसमें जिन लोगों ने अप्लाई किया है उसमें से कई आवेदकों को प्लॉट नहीं मिल पाएंगे। ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है, यीडा ने एक नई योजना निकाली है। जिसमें 20 प्लॉट की ई-नीलामी होने वाली है। अगर यीडा की इस योजना में हिस्सा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आज ही अप्लाई कर सकते हैं।

451 प्लॉट का ड्रॉ आयोजन

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) की नई प्लॉट योजना को में लाखों लोगों ने अप्लाई किया। जिससे यह पता चलता है कि लोगों को प्राधिकरण की ये स्कीम काफी पसंद आई। जिन लोगों ने आवेदन किया है, उनके लिए 27 दिसंबर 2024 को प्लॉट आवंटन का ड्रा आयोजित किया जाएगा। यह ड्रा आवेदकों के लिए नए साल की शानदार शुरुआत का तोहफा होगा। YEIDA की यह पहल क्षेत्र में रियल एस्टेट की बढ़ती मांग और सुनियोजित शहरी विकास परियोजनाओं की ओर एक बड़ा कदम है। यीडा ने ये सारे प्लॉट नोएडा सेक्टर 24 ए में निकाले हैं। ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा वासी याद कर लें दिसंबर की ये तारीख! अब सस्ते प्लॉट के लिए निकलेगा ड्रॉ

20 प्लॉट की ई-नीलामी

YEIDA ने हाल ही में 20 प्लॉट ई-नीलामी के लिए निकाले हैं। जो औद्योगिक और आवासीय विकास को बढ़ावा देने के लिए लाए गए हैं। इस योजना के तहत 20 प्लॉट जो निकाले गए हैं वह सेक्टर-17, 18 और 22डी में दिए जाएंगे। इनमें सेक्टर-17 में 6 प्लॉट, सेक्टर-18 में 5 प्लॉट, और सेक्टर-22डी में 9 प्लॉट निकाले गए हैं। यह योजना विकासशील बुनियादी ढांचे और सुविधाओं के साथ निवेश करने का एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत केवल 18 दिसंबर तक ही आवेदन किया जा सकता है। प्लॉट आवंटन के लिए ई-नीलामी का रखी जाएगी। जिसकी तारीख 20 जनवरी 2025 तय हुई है। हालांकि इन प्लॉट्स की कीमत पुरानी वाली स्कीम के प्लॉट से कहीं ज्यादा है। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए एक तय रकम जमा करनी होगी, जो बयाना राशि होगी। यह राशि 3.73 करोड़ रुपये से लेकर 30.27 करोड़ रुपये तक होगी। इस स्कीम में अगर अप्लाई करना चाहते हैं तो इससे जुड़ी तमाम जानकारियां यीडा की ऑफिशियल साइट पर मिल जाएंगी। ये भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: कहीं गलती तो नहीं कर दी! सस्ते प्लॉट के लिए आपने क्या चुना पेमेंट का ऑप्शन?  


Topics:

---विज्ञापन---