---विज्ञापन---

दुनिया का सबसे अमीर कैदी… नेट वर्थ इतनी कि गिनते-गिनते थक जाएं, क्यों जाना पड़ा जेल?

World's Richest Prisoner Net Worth: अमेरिका में दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के फाउंडर को जेल जाने की सजा सुनाई गई। उनकी नेट वर्थ इतनी है कि आम आदमी गिनते-गिनते थक जाए। जानें क्या है चांगपेंग झाओ की नेट वर्थ और पूरा मामला?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: May 1, 2024 10:19
Share :
World's Richest Prisoner Net Worth
World's Richest Prisoner Net Worth

Binance Founder Changpeng Zhao Jailed: अगर कोई भी व्यक्ति किसी कानून का उल्लंघन करने पर दोषी पाया जाता है तो उसे सजा होती है चाहे वह कोई कोठी में बैठा अमीर बिजनेसमैन हो या छोटी-सी झोपड़ी में रहने वाला गरीब। इस बीच क्या आप जानते हैं कि देश का सबसे अमीर कैदी कौन है? हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के फाउंडर और सीईओ को जेल जाना पड़ा और उनकी नेट वर्थ जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

---विज्ञापन---

क्रिप्टो इंडस्ट्री के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति

आपको बता दें कि दुनियाभर के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बाइनेंस के फाउंडर और सीईओ चांगपेंग झाओ को चार महीने के लिए जेल की सजा सुनाई गई है। उन्हें अमेरिकी एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग और प्रतिबंध कानूनों के उल्लंघन के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद यह फैसला लिया गया है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज के फाउंडर एक टाइम पर क्रिप्टो इंडस्ट्री के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति थे। इस बीच वह एफटीएक्स के सैम बैंकमैन-फ्राइड के बाद जेल की सजा पाने वाले दूसरे मेजर क्रिप्टो बॉस बन गए।

चांगपेंग झाओ की नेट वर्थ कितनी है?

चांगपेंग झाओ पूरे अमेरिका और शायद दुनियाभर में भी जेल जाने वाले सबसे अमीर व्यक्ति हैं। दरअसल, ब्लूमबर्ग के मुताबिक उनकी व्यक्तिगत संपत्ति $43 बिलियन यानी 35 खरब 89 अरब 79 लाख रुपये है जिसमें बताया गया है कि चल रहे क्रिप्टो बुल रन के बीच जेल जाने के दौरान उनकी नेट वर्थ और भी बढ़ सकती है।

तीन साल से ज्यादा सजा की थी मांग

ऐसा रिपोर्ट किया गया कि 47 साल के सीईओ ने बीते साल बाइनेंस का सीईओ पद छोड़ दिया था लेकिन कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में उनके कई करीबी दोस्त शामिल थे। उन्होंने बाइनेंस में लगभग 90 फीसदी हिस्सेदारी भी बरकरार रखी है। सिएटल में अमेरिकी जिला न्यायाधीश रिचर्ड जोन्स ने चांगपेंग झाओ के लिए काफी कम जेल की सजा सुनाई जबकि प्रॉसिक्यूटर्स ने तीन साल से ज्यादा की सजा की मांग की थी।

यह भी पढ़ें: RBI ने लोन से जुड़े नियमों में किया बदलाव, फर्जी ब्याज पर लिया बड़ा एक्शन

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: May 01, 2024 10:17 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें