---विज्ञापन---

Winter Shopping: असली-नकली सब मिलेगा! दिल्ली के इन 4 मार्केट से खरीदें बेस्ट कश्मीरी सूट

Winter Shopping: सर्दियों में कश्मीर वाली फील लेना चाहते हैं यानी कश्मीरी कपड़े पहनना चाहते हैं, तो उसके लिए कश्मीर जाने की जरूरत नहीं। दिल्ली में ऐसे 4 मार्केट हैं जहां पर आप बजट के हिसाब से कश्मीरी सूट खरीद सकते हैं।

Reported By : Vimal Kaushik | Edited By : Shabnaz | Updated: Dec 3, 2024 16:41
Share :
Winter Shopping

Winter Shopping: सर्दियों में गर्म और स्टाइलिश दिखने के लिए कश्मीरी सूट सबसे अच्छा विकल्प है। दिल्ली में कई बाजार हैं जहां किफायती दामों पर कश्मीरी सूट मिलते हैं। जिसमें लाजपत नगर, सरोजिनी नगर, जनपथ, करोल बाग और चांदनी चौक जैसी मार्केट्स का नाम शामिल हैं। यहां पर 1000 से 5000 तक की रेंज में बेहतरीन कश्मीरी सूट मिल जाते हैं। इन मार्केट्स में वूलन फैब्रिक, कढ़ाई वाले डिजाइन और हाथ से बनी पश्मीना शॉल भी अच्छी कीमत पर मिल जाती हैं। देखिए दिल्ली के ऐसे 4 मार्केट जहां पर कश्मीरी कपड़े खरीदे जा सकते हैं।

लाजपत नगर मार्केट

दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट कश्मीरी वूलन सूट और पश्मीना शॉल के लिए मशहूर है। यहां पर कश्मीरी कढ़ाई वाले खूबसूरत सूट जोकि1500 से 5000 की रेंज में मिल जाएंगे। वहीं, पश्मीना शॉल की कीमत 3000 से शुरू हो जाती है। लेकिन एक बात का खास ख्याल रखें कि जो कीमत दुकानदार ने बताई है उसी कीमत पर डील डन नहीं करनी है। यहां पर मोल भाव का ऑप्शन मिल जाता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली-NCR की 5 सबसे सस्ती मार्केट, 50 रुपये में खरीदें सर्दियों के कपडे़

सरोजिनी नगर मार्केट

सरोजिनी नगर मार्केट दिल्ली की सबसे बजट-फ्रेंडली मार्केट्स में से एक मानी जाती है। यहां पर 1000 से 3000 तक के कश्मीरी वूलन सूट आसानी से खरीद सकते हैं। सरोजिनी नगर के कपड़े स्टाइलिश और किफायती होते हैं, लेकिन खरीदारी के दौरान क्वालिटी चेक करना न भूलें। करना बहुत जरूरी होता है। भीड़ से बचना है तो उसके लिए सुबह का वक्त शॉपिंग के सही होगा।

---विज्ञापन---

जनपथ मार्केट

जनपथ मार्केट में छोटे स्टॉल्स पर 2000 से 4000 की रेंज में कश्मीरी शॉल, स्टोल और सूट मिल जाते हैं। यह पर्यटकों के बीच काफी फैमस मार्केट है। यहां पर हाथ से कढ़ाई वाले कपड़ों की बहुत सी वैरायटी मिल जाती हैं। एक अच्छी डील चाहते हैं तो उसके लिए बेहतर होगा कि कई दुकानों पर कीमत जरूर पूछें।

CP (कनॉट प्लेस)

इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है, कनॉट प्लेस (CP) का, जहां पर असली पश्मीना और हाई-क्वालिटी कश्मीरी सूट के मिलते हैं। जिनकी कीमत 3000 से 10,000 हो सकती है। यहां पर प्रीमियम सूट मिल जाते हैं। खरीदारी करते समय नकली और असली पश्मीना की पहचान करना बहुत जरूरी है। इसके अलावा कुछ भी खरीदें तो उसके बाद रसीद जरूर लें, ताकि वह असली है कि नहीं इसकी गारंटी मिल सके।

ये भी पढ़ें: Winter Shopping: दिल्ली के इन 5 बाजारों से खरीदें सस्ते सूट, 200 से 500 रुपये तक दाम

HISTORY

Edited By

Shabnaz

Reported By

Vimal Kaushik

First published on: Dec 03, 2024 04:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें