Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

कौन हैं Sajjan Jindal , जो खरीदने वाले हैं Ford की फैक्ट्री, ऑटो सेक्टर में मचेगी धूम

Sajjan Jindal आने वाले समय में कमाल करने जा रहे हैं। EV के लिए आपका सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। जिसके लिए Sajjan Jindal बड़ी डील कर रहे हैं

Photo Credit: Google
Sajjan Jindal: सज्जन जिंदल आने वाले समय में ऑटो सेक्टर में धूम मचाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। EV में क्रांति लाने के लिए MG इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने का पूरा प्लान बना चुके हैं। इसके बाद भारत में ऑटो सेक्टर की EV सेंग्मेंट में धूम मचनी तय है। अगर आप के मन में ये सवाल आ रहा है कि सज्जन जिंदल कौन हैं? और किस तरह से भारत के ऑटो सेक्टर में बदलाव के लिए तैयार हैं? ये सब जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़िए।

जानिए सज्जन जिंदल के बारे में

दरअसल सज्जन जिंदल देश की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी जिंदल स्‍टील वर्क्‍स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं। टोटल नेट वर्थ की बात करें तो जिंदल परिवार की कुल संपत्ति 5.1 बिलियन डॉलर की है। सज्जन जिंदल ने मै‍केनिकल इंजीनियरिंग में बीई की पढ़ाई की है। आज सज्जन जिंदल देश में सबसे बड़े बिजनेसमैन में शामिल हैं। जिंदल ग्रुप की मार्केट वैल्यू की बात करें तो आज ये ग्रुप 14,700 करोड़ रुपए का है।

सज्जन जिंदल का प्लान है जानदार

अब बात करते हैं कि किस तरह से सज्जन जिंदल धूम मचाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल सज्जन जिंदल ने EV सेग्मेंट में कमाल करने की सोच ली है। जिसके लिए MG इंडिया में हिस्सेदारी खरीद कर तकनीक का इस्तेमाल करेंगे। वहीं इसके बाद फोर्ड की फैक्ट्री भी खरीदें, जहां कारें बनाई जाएंगी। जिंदर ग्रुप और MG इंडिया के बीच में बात फाइनल हो गई हैं। MG इंडिया इसके लिए 5 हजार करोड़ खर्च करने के लिए तैयार है।

कंपनी के लिए होगा फायदे का सौदा

ये डील होने के बाद भारत के 22 फीसदी EV पर जिंदल की नजर होगी। जैसा आप जानते हैं कि आने वाला समय EV का है। यानी एक छोटी सी डील में अरबों रुपए के मार्केट सज्जन जिंदल अपने नाम कर ले जाएंगे। अभी भारत में EV सेग्मेंट में TATA ग्रुप का दबदबा है। जिसे कहीं ना कहीं सज्जन जिंदल धक्का दे सकते हैं।


Topics:

---विज्ञापन---