---विज्ञापन---

अडानी की पत्नी भी हैं करोड़ों की मालकिन, जानें कितनी है नेट वर्थ

Gautam Adani Wife Priti Adani: अडानी की पत्नी भी एक सफल कारोबारी हैं, जानिए उनकी सम्पत्ति के बारे में।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Oct 28, 2023 20:55
Share :
who is priti adani, priti adani success story, priti adani success, priti adani school life, priti adani networth,
Photo Credit: Google

Gautam Adani Wife Priti Adani: गौतम अडानी को कौन नहीं जानता है। भारत के सबसे दूसरे अमीर व्यक्ति अडानी है। साथ में अगर विश्व में उनकी बात करें तो 24वें नंबर पर सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में अडानी मौजूद हैं। कुछ समय पहले तक अडानी विश्व में दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति थे। पर क्या आप उनकी वाइफ के बारे में जानते हैं कि वो कितनी संपत्ति की मालकिन हैं? नहीं तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं।

अमीर महिलाओं में नाम है शामिल

अडानी की वाइफ हैं प्रीति अदानी, जो अपने पति गौतम अडानी के जैसे ही एक सफल महिला हैं। प्रीति डेंटिस्ट हैं। साथ में फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं। प्रीति अडानी का नाम भी भारत की सबसे अमीर महिलाओं में आता है। अगर संपत्ति की बात करें तो 1 अरब रुपए की संपत्ति प्रीति अडानी के नाम है। बताते चलें कि 1965 में गुजराती परिवार में प्रीति अडानी का जन्म हुआ था, इसके बाद उन्होंने सरकारी डेंटल कॉलेज से डेंटल की पढ़ाई पूरी की। शादी के बाद गौतम अडानी के साथ उन्होंने फाउंडेशन की चेयरपर्सन की जिम्मेदारी संभाली।

---विज्ञापन---

गरीब लोगों के लिए किया है शानदार काम

अडानी ग्रुप में प्रीति काफी दमखम रखती हैं। सीएसआर के जरिए 95 करोड रुपए से 128 करोड रुपए तक ले जाने में प्रीति अडानी का ही दिमाग था। साथ ही प्रीति अडानी गरीब लोगों के लिए भी काम करती हैं। काफी ऐसे लोग हैं जिनकी उन्होंने मदद करके उनका जीवन ही बदल दिया। इसके अलावा अगर अवॉर्ड की बात करें तो उन्हें वीमेन फिलैंथरोपिस्ट अवार्ड अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

आने वाले प्लान हैं शानदार 

अडानी ग्रुप की बात करें तो आने वाले समय में ग्रीन हाइड्रोजन के ऊपर काफी निवेश होने वाला है। जिससे भारत देश के लिए एनर्जी के और विकल्प खुलेंगे। इसके लिए अडानी ग्रुप ने भारी भरकम लोन लेने की भी तैयारी की है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Oct 28, 2023 08:55 PM
संबंधित खबरें