---विज्ञापन---

कौन बना है Twitter का नया CEO? क्या जानकर भी अंजान बन रहे हैं मालिक एलन मस्क, इन दस्तावेजों ने खोले पत्ते

Twitter New CEO: ट्विटर के नए प्रमुख एलन मस्क को पता नहीं है कि ट्विटर का नया सीईओ कौन है। मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पदभार संभालने के एक दिन में निकाल दिया, लेकिन उन्होंने नया सीईओ नियुक्त नहीं किया। हालांकि, उनके द्वारा एक हस्ताक्षरित दस्तावेज एक अलग ही कहानी पेश करता […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 1, 2022 14:07
Share :

Twitter New CEO: ट्विटर के नए प्रमुख एलन मस्क को पता नहीं है कि ट्विटर का नया सीईओ कौन है। मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल को पदभार संभालने के एक दिन में निकाल दिया, लेकिन उन्होंने नया सीईओ नियुक्त नहीं किया। हालांकि, उनके द्वारा एक हस्ताक्षरित दस्तावेज एक अलग ही कहानी पेश करता है। दस्तावेज में एलन मस्क को ट्विटर के नए सीईओ के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, लेकिन इसके बारे में सार्वजनिक घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है।

अभी पढ़ें Steel Man of India: जे.जे. ईरानी का 86 साल की उम्र में निधन, TATA कंपनी में रहा शानदार योगदान

---विज्ञापन---

डील फाइनल होते ही मस्क ने पराग अग्रवाल के साथ कानूनी प्रमुख विजया गड्डे और सीएफओ नेल सहगल को भी बाहर का रास्ता दिखा गया। शीर्ष अधिकारियों को बर्खास्त करने के बाद, मस्क ने ट्विटर के बोर्ड को भंग कर दिया और कंपनी के एकमात्र निदेशक बन गए।

एसईसी फाइलिंग से पता चला, ’27 अक्टूबर, 2022 को और विलय की समाप्ति के परिणामस्वरूप, मस्क ट्विटर के एकमात्र निदेशक बन गए। विलय समझौते की शर्तों के अनुसार, विलय के प्रभावी समय के रूप में प्रभावी, निम्नलिखित व्यक्ति, जो विलय के प्रभावी समय से पहले ट्विटर के निदेशक थे, अब ट्विटर के निदेशक नहीं हैं।’

---विज्ञापन---

हालांकि, मस्क ने बदलावों को अस्थायी कहा है। इसका मतलब है कि मस्क निदेशक नहीं रहेंगे, उनके भी जल्द ही बोर्ड बनाने की उम्मीद है।

ब्लू टिक के देने होंगे पैसे

वहीं, मस्क साइट की वेरिफिकेशन प्रक्रिया में बड़े बदलाव करने के लिए तैयार है। रिपोर्टों के अनुसार, टेस्ला के सीईओ सत्यापित उपयोगकर्ताओं को अपने ब्लू टिक को बनाए रखने के लिए $ 20 की मासिक राशि का भुगतान करने के लिए कहेंगे। यदि उपयोगकर्ता राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो उन्हें अपना ब्लू टिक छोड़ना होगा।

अभी पढ़ें Gold Price Today 1 November: सोना 5738 रुपया तक लुढ़का, दिल्ली-मुंबई-लखनऊ-इंदौर तक ये है रेट

एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया कि मस्क कर्मचारियों की संख्या 7,500 से घटाकर 2,000 करने की तैयारी में है। हालांकि मस्क ने इन खबरों का खंडन किया है।

अभी पढ़ें  बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Nov 01, 2022 12:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें