चांदी (Silver) न केवल एक कीमती धातु है, बल्कि सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग में इसकी बढ़ती मांग ने इसे 'भविष्य का सोना' बना दिया है. पिछले कुछ समय में चांदी ने सोने से कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है. निवेशकों की इसमें लगातार रुचि बढ़ रही है और दुनियाभर के केंद्रीय बैंक भी इसमें निवेश कर रहे हैं. लिहाजा आपके मन में भी ये सवाल होगा कि वो देश कौन हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा चांदी का रिजर्व (Silver Reserve) है. 22 जनवरी 2026 की ताजा रिपोर्टों और 'यूएस जियोलॉजिकल सर्वे' (USGS) के आंकड़ों के अनुसार, दुनिया में चांदी के भंडार की स्थिति कुछ इस तरह है:
यह भी पढ़ें : सस्ता हुआ सोना, जानें क्या है सोने और चांदी का रेट
---विज्ञापन---
दुनिया में चांदी के सबसे बड़े भंडार (अनुमानित टन में) (Top Silver Reserves)
पेरू (Peru): 98,000 टन- ये दुनिया का सबसे बड़ा भंडार है. यहां चांदी के साथ-साथ तांबा और जस्ता भी बड़ी मात्रा में है.
ऑस्ट्रेलिया: 92,000 टन - चांदी के विशाल भंडार के मामले में यह दूसरे स्थान पर है.
चीन : 71,000 टन के साथ चीन न केवल बड़ा भंडार रखता है, बल्कि चांदी का सबसे बड़ा उपभोक्ता भी है.
पोलैंड : 67,000 टन के साथ पोलैंड, यूरोपीय देशों में सबसे अधिक चांदी का भंडार पोलैंड के पास है.
रूस: 45000 टन सिल्वर रिजर्व वाला देश रूस पांचवे स्थान पर आता है.
मेक्सिको: 37000 टन - भंडार में भले ही छठे नंबर पर हो, लेकिन दुनिया का सबसे बड़ा चांदी उत्पादक (Producer) मेक्सिको ही है.
---विज्ञापन---
भारत के पास कितनी चांदी है?
भारत दुनिया के सबसे बड़े चांदी के भंडार वाले देशों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल है. भारत के पास लगभग 28000 से 30000 टन चांदी का भंडार है. भारत में चांदी का अधिकांश उत्पादन राजस्थान से होता है. 'हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड' (HZL) की सिंदेसर खुर्द खदान (Sindesar Khurd Mine) भारत की सबसे बड़ी चांदी उत्पादक खदान है.
दिलचस्प बात यह है कि भंडार के मामले में भारत शीर्ष 5 में नहीं है, लेकिन चांदी की खपत (Demand) के मामले में भारत दुनिया के शीर्ष 3 देशों में शामिल है. भारत हर साल अपनी जरूरत का बड़ा हिस्सा आयात करता है.