---विज्ञापन---

Vodafone ग्राहकों को मिलेगा दिवाली गिफ्ट, कंपनी ने जीता 1,128 करोड़ का केस

Vodafone जल्द ही कमाल की स्कीम अपने ग्राहकों के लिए लाने वाला है। दिवाली के मौके पर यूजर्स की बल्ले-बल्ले होने वाली है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 9, 2023 12:46
Share :
vodafone idea
Photo Credit: Google

Vodafone Idea Income Tax: अगर आप वोडाफोन के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इस दिवाली पर आपको सस्ते प्लान की सौगात मिल सकती है। पहले बात खबर की, हुआ ये है कि वोडाफोन आइडिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इनकम टैक्स के खिलाफ 1128 करोड़ का केस जीत लिया है। कोर्ट ने टैक्स डिपार्टमेंट को आदेश दिया है कि ब्याज के साथ टैक्स कंपनी को रिफंड किया जाए। आपको बता दें कि ये मामला जुड़ा है साल 2016 का। इसके बाद अब मिली हुई रकम के साथ कंपनी अपनी प्लानिंग को तेज कर सकती है।

---विज्ञापन---

इससे ग्राहकों को होगा सीधा फायदा

आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि आखिर कैसे ग्राहक को सीधा इससे फायदा मिलने वाला है। ET की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी कुछ दिन पहले अपने  AGR के अमाउंट के लिए टैरिफ में इजाफा करने पर विचार कर रही थी। साथ में 5G आने के बाद कंपनी को जियो से कंपटीशन के चक्कर में सस्ता नेट देना पड़ रहा है, इसलिए नुकसान डबल कंपनी का हो रहा था। कंपनी ने प्लान बनाया था कि प्लान के रेट बढ़ाकर कुछ हद तक रिकवरी हो जाएगी।

AGR का अमाउंट चुकाने में होगी मदद

पर अब इस रिफंड से 25 फीसदी AGR का अमाउंट चुकाया जा सकता है। यानी अभी फिलहाल ग्राहकों के लिए किसी भी तरह से टैरिफ में इजाफा नहीं किया जाएगा। साथ में कंपनी और सस्ते प्लान लाने के कोशिश में है। कई प्लान पहले ही मार्केट में रोल ऑउट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें-  Jio, Airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे मस्क!, जल्द भारत में होने जा रही एंट्री

HDFC का लोन कंपनी के लिए बनेगा ऑक्सीजन 

कंपनी ने पिछले 2 से 3 सालों में अपने 56 फीसदी ग्राहकों को खोया है, ये सब हुआ है कि जियो की फ्री या फिर सस्ते प्लान की वजह से। इसलिए कंपनी ने HDFC से 3,OOO करोड़ा का लोन भी लिया है, जिससे वो जियो की प्लानिंग का काट निकाल सके।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 09, 2023 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें