Village Business: गांव या देहात इलाके के पास करें ये बिजनेस, रातों रात भर जाएंगे भंडार
Village Business: हम जहां काम करें और जो काम करें वहा के मालिक हम खुद ही हो तो क्या ही कहने। कहने का मतलब अपने बिजनेस से है। शहरों में तो खूब काम मिलते हैं करने को, लेकिन क्या गांव की भी सही वैसी ही स्थिति है? या फिर कुछ काम ही वहां चल सकते हैं? ऐसे में हम आपको बहुत सारे आइडिए के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं। देखिए कई बार पैसे तो होते हैं, लेकिन काम क्या करें ये आइडिया नहीं होता और अगर पता भी हो कि क्या करना है, तब जगह की दिक्कत और ये भी सवाल हो सकता है कि क्या यहां वो काम चलेगा या नहीं? तो अब ऐसे में नीचे इन IDEAS पर नजर डालें।
और पढ़िए – आम आदमी को महंगाई का झटका, फिर बढ़े दूध के दाम
रातों रात भंडार भरने वाले ये हैं बिजनेस
- टेंट हाउस का बिजनेस
- मिनी तेल मिल का बिजनेस
- हर्बल खेती का बिजनेस
- मोटर साइकिल रिपेयरिंग और सर्विसिंग शॉप का बिजनेस
- लेबर कांट्रेक्टर का बिजनेस
- आचार का बिजनेस
- मुर्गी पालन का बिजनेस
- दूध डेरी का बिजनेस
- मेडिकल स्टोर का बिजनेस
- आटा मिल का बिजनेस
- फूल बत्ती बनाने का बिजनेस
- खाद बीज की दुकान
- छोटे लोन देने का बिजनेस
- किराने का बिजनेस
- फूलों का बिजनेस
- हेयर सैलून का बिजनेस
- मोबाइल रिचार्ज और रिपेरिंग की दुकान
- दरजी का काम
- एलोवेरा फार्मिंग का बिजनेस
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
- छोटा सिनेमा घर खोलना
- ई रिक्शा ऑटो बिजनेस
- कोचिंग क्लास खोलना
और पढ़िए – अगर आपकी सैलरी 7 लाख रुपये से 1 रुपया भी ज्यादा है तो क्या होगा?
ये काम चल सकते हैं ज्यादा
रेडीमेंड नमकीन और नाश्ते की दुकान, खेल और मनोरंजन के सामान दुकान खोली जा सकती हैं। महिलाएं भी ऊपर दिए गए कई आइडिए अपना सकती हैं। कैटरिंग का बिजनेस और मेडिकल स्टोर का बिजनेस अच्छी कमाई कराएगा। वहीं, चाय बनाने का बिजनेस किया जा सका है क्योंकि इसमें रिस्क की मात्रा कम है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.