Village Business: हम जहां काम करें और जो काम करें वहा के मालिक हम खुद ही हो तो क्या ही कहने। कहने का मतलब अपने बिजनेस से है। शहरों में तो खूब काम मिलते हैं करने को, लेकिन क्या गांव की भी सही वैसी ही स्थिति है? या फिर कुछ काम ही वहां चल सकते हैं? ऐसे में हम आपको बहुत सारे आइडिए के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं। देखिए कई बार पैसे तो होते हैं, लेकिन काम क्या करें ये आइडिया नहीं होता और अगर पता भी हो कि क्या करना है, तब जगह की दिक्कत और ये भी सवाल हो सकता है कि क्या यहां वो काम चलेगा या नहीं? तो अब ऐसे में नीचे इन IDEAS पर नजर डालें।
औरपढ़िए – आम आदमी को महंगाई का झटका, फिर बढ़े दूध के दाम
रेडीमेंड नमकीन और नाश्ते की दुकान, खेल और मनोरंजन के सामान दुकान खोली जा सकती हैं। महिलाएं भी ऊपर दिए गए कई आइडिए अपना सकती हैं। कैटरिंग का बिजनेस और मेडिकल स्टोर का बिजनेस अच्छी कमाई कराएगा। वहीं, चाय बनाने का बिजनेस किया जा सका है क्योंकि इसमें रिस्क की मात्रा कम है।
औरपढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें