TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Vikram Credit Card: बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च किया ‘लाइफटाइम फ्री कार्ड’, OTT सब्सक्रिप्शन के साथ 20 लाख तक का फायदा

Vikram Credit Card: BOB Financial Solutions Limited (BFSL), जो बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसकी तरफ से 23 जनवरी को भारतीय रक्षा, अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मियों को समर्पित विक्रम क्रेडिट कार्ड (Vikram Credit Card) लॉन्च किया गया है। BFSL ने एक बयान में कहा कि विक्रम क्रेडिट कार्ड उन […]

Vikram Credit Card: BOB Financial Solutions Limited (BFSL), जो बैंक ऑफ बड़ौदा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। इसकी तरफ से 23 जनवरी को भारतीय रक्षा, अर्धसैनिक बल और पुलिस कर्मियों को समर्पित विक्रम क्रेडिट कार्ड (Vikram Credit Card) लॉन्च किया गया है। BFSL ने एक बयान में कहा कि विक्रम क्रेडिट कार्ड उन कर्मियों की क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है जो निस्वार्थ रूप से हमारी रक्षा कर रहे हैं और हमारे देश की सेवा कर रहे हैं। BFSL के पास पहले से ही भारतीय सेना (योद्धा), भारतीय नौसेना (वरुण), भारतीय तट रक्षक (रक्षामह) और असम राइफल्स (द सेंटिनल) के साथ विशेष सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड हैं।

74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर एक गिफ्ट

BFSL ने कहा कि 74वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले, यह विशेष क्रेडिट कार्ड हमारे राष्ट्र के रक्षकों को उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित करता है और उनकी वीरता और साहस को स्वीकार करता है। नया क्रेडिट कार्ड बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक विक्रमादित्य सिंह खींची द्वारा लॉन्च किया गया। और पढ़िए –FD Credit Card: एफडी पर मिल रहा है क्रेडिट कार्ड, इस बड़े बैंक ने जारी किया ऑफर, ऐसे आसानी से करें अप्लाई

विक्रम क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं और लाभ

लाइफटाइम फ्री (LTF) क्रेडिट कार्ड आकर्षक रिवॉर्ड प्वॉइंट और कॉम्प्लिमेंट्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन का एक्टिवेशन गिफ्ट 20 लाख रुपये का दुर्घटना मृत्यु कवर 1% फ्यूल सरचार्ज छूट LTF ऐड-ऑन EMI ऑफर आवधिक व्यापारी ऑफर

विस्तार से समझें

बता दें कि विक्रम क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है। इस कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या वार्षिक शुल्क नहीं है। इस कार्ड के जरिए आपको ग्रोसरी, मूवी और डिपार्टमेंटल स्टोर्स में खर्च किए गए हर 100 रुपये पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। विक्रम क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को कार्ड एक्टिवेशन पर 3 महीने का कॉम्प्लिमेंट्री डिज्नी हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिलता है। और पढ़िए –Super FD Plan: सिर्फ 44 महीने की FD पर मिल रहा है 8.1% ब्याज, जल्दी चेक करें नए रेट और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.