TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

VIDEO: दिल्ली के एप्पल स्टोर में टिम कुक का सेलिब्रिटी जैसा स्वागत; फैन्स ने छुए पैर, ऑटोग्राफ के लिए लगी लाइन

Apple Saket Store: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में गुरुवार को दूसरे स्टोर का उद्घाटन किया। इस दौरान टिम कुक के फैंस और एप्पल के कस्टमर्स ने सेलिब्रिटी की तरह उनका स्वागत किया। दिल्ली के साकेत नगर में एप्पल स्टोर के खुलने से पहले टिम कुक की एक झलक पाने के लिए […]

Apple Saket Store: एप्पल के सीईओ टिम कुक ने दिल्ली के साकेत में गुरुवार को दूसरे स्टोर का उद्घाटन किया। इस दौरान टिम कुक के फैंस और एप्पल के कस्टमर्स ने सेलिब्रिटी की तरह उनका स्वागत किया। दिल्ली के साकेत नगर में एप्पल स्टोर के खुलने से पहले टिम कुक की एक झलक पाने के लिए उनके सैकड़ों फैंस बाहर लाइन में खड़े थे। उनमें से कुछ ने स्टोर के अंदर पहुंचने के बाद उनके पैर भी छुए। बता दें कि Apple BKC के बाद भारत में यह केवल Apple का दूसरा स्टोर है। दिल्ली में, सुबह 7:30 बजे से ही टिम कुक के फैंस की लाइन स्टोर के बाहर लगनी शुरू हो गई थीं। मॉल के अंदर 'ढोल' बजने की आवाज भी आ रही थी। उधर, एप्पल के स्टोर में कई लोग अपने पुराने प्रोडक्ट्स भी लेकर पहुंचे जिसपर उन्होंने टिम कुक से ऑटोग्राफ लिया। और पढ़िए – Adani meets Pawar: गौतम अडानी ने शरद पवार से की मुलाकात, बंद कमरे में दोनों के बीच 2 घंटे हुई बात
और पढ़िए – पीएम मोदी से मिले Apple के सीईओ टिम कुक, भारत में निवेश को लेकर किया ऐलान

सुबह 10 बजे कुक ने किया स्टोर का उद्घाटन

टिम कुक ने सुबह 10 बजे स्टोर का दरवाजा खोलकर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने स्टोर के अंदर मौजूद कस्टमर्स से मुलाकात की। उन्होंने नमस्ते के साथ कस्टमर्स का स्वागत किया, उनसे हाथ मिलाया। इसी दौरान कुछ लोगों को टिम कुक का पैर छूते देखा गया। पूरे उत्साह और ऊर्जा के बीच कुक बेहद शांत थे और वे समय समय पर मुस्कुरा भी रहे थे। उन्होंने ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की, उनके साथ तस्वीरें क्लिक कीं और उनके प्रोडक्ट्स पर ऑटोग्राफ भी दिए। बताया जा रहा है कि दिल्ली साकेत वाला स्टोर मुंबई बीकेसी स्टोर से छोटा है लेकिन अपने ग्राहकों को सभी सेवाएं प्रदान करेगा। इसमें भारत के 18 अलग-अलग राज्यों के 70 कर्मचारी हैं, जो 15 भाषाएं बोल सकते हैं। स्टोर में कंपनी के कई प्रोडक्ट्स के लिए अलग-अलग सेक्शन बनाए गए हैं। इनमें IPhones, MacBook, Apple एक्सेसरीज़, Apple Music, Apple आर्केड और Apple TV आदि शामिल है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---