Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Vande Bharat Sleeper Trains: रेलवे ने बताया इस दिन से शुरू हो सकती है वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, तुरंत करें चेक

Vande Bharat Sleeper Trains: भारतीय रेलवे अपनी प्रीमियम ट्रेनों का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में लोकप्रिय वंदे भारत एक्सप्रेस का एक नया स्लीपर संस्करण पेश करने की तैयारी है। यह फैसला परियोजना एसी चेयर कार वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल रोलआउट के बाद लिया गया है। इस स्लीपर ट्रेन से यात्रियों को रात […]

Vande Bharat Sleeper Trains: भारतीय रेलवे अपनी प्रीमियम ट्रेनों का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में लोकप्रिय वंदे भारत एक्सप्रेस का एक नया स्लीपर संस्करण पेश करने की तैयारी है। यह फैसला परियोजना एसी चेयर कार वंदे भारत एक्सप्रेस के सफल रोलआउट के बाद लिया गया है। इस स्लीपर ट्रेन से यात्रियों को रात भर की यात्रा के दौरान आरामदायक सफर करने को मिलेगा और साथ ही यह तेजी से गंतव्य तक पहुंचा देगी। वर्तमान में, चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) एक प्रोटोटाइप स्लीपर वंदे भारत ट्रेन बनाने पर काम कर रही है, जिसके लगभग 24 महीनों में तैयार किए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, 200 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट बनाने की महत्वपूर्ण पहल चल रही है।   और पढ़ें - रेलवे टिकट को लेकर बड़ा अपडेट, लोगों को इस बात का रखना होगा ध्यान   इन स्लीपर ट्रेनों को लेकर बोली लगाई गई। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रूस की TMH के संघ को इसमें कामयाबी मिली। उन्होंने लातूर में रेलवे की कोच फैक्ट्री में 120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के निर्माण का अनुबंध हासिल किया। इस बीच, टीटागढ़ वैगन्स और BHEL के संघ ने शेष 80 ट्रेन सेटों के निर्माण का अनुबंध जीता।

कितनी होगी स्पीड

तेज गति के कारण वंदे भारत ट्रेनें राजधानी ट्रेनों की तुलना में 160 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से अधिक दौड़ने में सक्षम होंगी। अधिकारी ने कहा कि वंदे भारत ट्रेनों का वर्तमान संस्करण 60 सेकंड से भी कम समय में 0-100 किमी/घंटा की गति सीमा तक पहुंचने में सक्षम है और स्लीपर संस्करणों में भी समान एक्सलेरेशन होगा।


Topics:

---विज्ञापन---