TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

UPI Scams: एक नहीं कई प्रकार के होते हैं यूपीआई घोटाले! जानिए बचाव के तरीके

UPI Scams: डिजिटल भुगतान करते हैं तो आपके लिए यूपीआई स्कैम के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। ये कितने प्रकार का होता है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है?

UPI Scams: यूपीआई यानी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस जिसके जरिए कहीं से भी कभी भी हम किसी के साथ डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं। भारतीयों के बीच इस तरह के डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को बहुत पसंद किया जाता है। हालांकि, देश में यूपीआई से संबंधित कई तरह के फ्रॉड और स्कैम जैसे मामले भी काफी बढ़ते जा रहे हैं। इन स्कैम के जरिए पल भर में किसी के भी खाते से लाखों रुपये उड़ जाते हैं। एक व्यक्ति की मेहनत की कमाई ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए पल भर में उड़न छू हो जाती है। ऐसा अगर आप अपने साथ नहीं चाहते हैं तो इसके लिए आपको पहले ही सावधान हो जाना चाहिए। कुछ बचाव के तरीके और यूपीआई स्कैम के प्रकार की पहचान कर लेनी चाहिए। एनपीसीआई द्वारा यूजर्स को यूपीआई के कई घोटालों के बारे में बताया गया है कि वो कैसे काम करता है और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है? आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel

क्या है UPI स्कैम?

यूपीआई यूजर्स के साथ डिजिटल लेनदेन के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड किया जाता है। स्कैमर्स इस घोटाले को लिंक, ओटीपी के अलावा अन्य तरह से यूपीआई घोटाला कर सकते हैं। फोन को हैक करके भी फ्रॉडस्टर्स यूजर्स का बैंक खाता खाली कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- IMPS New Service Update: बैंक अकाउंट और नाम लिंक किए बिना भी अब भेज सकेंगे 5 लाख रुपये तक, जानिए कैसे?

यूपीआई स्कैम कितने प्रकार के होते हैं? (Types of UPI Scam)

  1. फर्जी निवेश योजनाएं।
  2. जल्दबाजी में भुगतान करवाना।
  3. फर्जी बिल स्कैम।
  4. फर्जी कस्टमर केयर सपोर्ट नंबर।
  5. फर्जी लिंक या ओटीपी
  6. पर्सनल डिटेल्स के लिए हासिल करने के लिए लिंक पर क्लिक करवाना।
इन सबके अलावा भी कई तरह के यूपीआई स्कैम हो सकते हैं। पिछले कई सालों से जब से डिजिटल भुगतान को ज्यादा लोगों ने अपनाया है, तब से इस तरह घोटालों में भी बढ़ोतरी होती आ रही है। ऑनलाइन घोटाले को साइबर क्राइम माना जाता है, जिसकी एफआईआर और शिकायत साइबर पुलिस को की जा सकती है। [embed]

यूपीआई 'ज्ञान से, ध्यान से' अभियान

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) की ओर से यूपीआई स्कैम (Types of Scams) से बचाव करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसका नाम 'ज्ञान से, ध्यान से' (Gyaan Se, Dhyaan Se) अभियान है। इसके जरिए यूजर्स को घोटालेबाज से खुद का बचाव कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Google Pay से करना चाहते हैं Transaction History डिलीट? फॉलो करें आसान Steps

यूपीआई स्कैम से कैसे कर सकते हैं बचाव?

अगर आप भी डिजिटल लेनदेन करते हैं और इसके लिए यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो अपने पैसों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। डिजिटल भुगतान करते समय सक्रिय रहना बेहद जरूरी है। किसी के साथ भी अपना UPI PIN Code, ओटीपी, पासवर्ड आदि को शेयर न करें। किसी भी तरह के लिंक पर क्लिक न करें। किसी भी वेबसाइट के जरिए या इंटरनेट पर सर्च करके लिए गए कंपनी कस्टमर केयर सपोर्ट नंबर पर कॉल न करें। किसी भी तरह की गतिविधि या बैंक ट्रांजैक्शन होने पर साइबर पुलिस से तुरंत संपर्क करें। वीडियो के जरिए New UPI Scam / Fraud के बारे में जानिए। [embed]


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.