TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025

---विज्ञापन---

इस शख्स के घर बरसा ‘छप्परफाड़ पैसा’, 25 साल तक मिलेंगे 5.5 लाख, जानिए कैसे लगी लॉटरी

नई दिल्ली: ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कुछ ऐसा ही दुबई में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के आर्किटेक्ट मोहम्मद आदिल खान के साथ हुआ है। आदिल खान की किस्मत रातों-रात ऐसी चमकी कि खुद उन्हें भी यकीन करना मुश्किल हो गया। आदिल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मेगा पुरस्कार […]

Mohammed Adil Khan Lottery
नई दिल्ली: ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कुछ ऐसा ही दुबई में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के आर्किटेक्ट मोहम्मद आदिल खान के साथ हुआ है। आदिल खान की किस्मत रातों-रात ऐसी चमकी कि खुद उन्हें भी यकीन करना मुश्किल हो गया। आदिल को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में मेगा पुरस्कार का पहला विजेता घोषित किया गया है। खान दुबई में एक रियल एस्टेट कंपनी के लिए इंटीरियर डिजाइन कंसल्टेंट के रूप में काम करते हैं। उन्हें अगले 25 साल तक हर महीने 5.5 लाख से रुपये से ज्यादा पैसा मिलेगा।

फास्ट 5 ड्रॉ के पहले विजेता 

गल्फ न्यूज के अनुसार, खान को फास्ट 5 ड्रॉ का पहला मेगा पुरस्कार विजेता नामित किया गया है। उन्होंने कुछ समय पहले एक लॉटरी का टिकट खरीदा था। टाइचेरोस द्वारा एमिरेट्स ड्रॉ के बैनर तले निकाली गई लॉटरी को करीब 8 सप्ताह पहले लॉन्च किया गया था। इसके तहत पहला ड्रॉ निकाला गया। इसमें आदिल खान को पहला करोड़पति घोषित किया गया।   और पढ़िए – पंजाब में 88 साल के बुजुर्ग ने जीती 5 करोड़ की लॉटरी, बोले- बांट दूंगा पूरी रकम  

भाई के परिवार का भी भरण-पोषण करते हैं आदिल 

खान ये खबर मिलने के बाद हैरान रह गए। उन्होंने लॉटरी जीतने के बाद कहा- मैं अपने परिवार के लिए कमाने वाला एकमात्र व्यक्ति हूं। कोविड महामारी के दौरान मेरे भाई का निधन हो गया था। मैं उसके परिवार का भी भरण-पोषण कर रहा हूं। परिवार में बुजुर्ग माता-पिता और एक पांच साल की बेटी है। इसलिए हमेशा लगता था कि एक्स्ट्रा इनकम हो जाए तो अच्छा होगा। आदिल ने आगे कहा- जब मैंने अपने परिवार को इसके बारे में बताया तो उन्हें भी इस पर विश्वास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इसे डबल चेक कर लें ताकि कोई गलतफहमी ना रह जाए।

करोड़पति बनने का सबसे तेज तरीका

टाइचेरोस के मार्केटिंग हेड पॉल चैडर ने अपने पहले विजेता की घोषणा पर खुशी जताई। उन्होंने कहा- हमें लॉन्च के आठ सप्ताह से भी कम समय में FAST 5 के लिए अपने पहले विजेता की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। हम इसे फास्ट 5 इसलिए कहते हैं क्योंकि यह करोड़पति बनने का सबसे तेज तरीका है। खान को हर महीने 25,000 दिरहम (5,59,822 रुपये) मिलेंगे।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.