Union Budget 2024: पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल ही रही थी। वहीं, अब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आम बजट 2024 पेश करने के दौरान सोने और चांदी को सस्ता करने के लिए ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, सोने और चांदी की कीमत पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती हुई है। गोल्ड-सिल्वर पर कस्टम ड्यूटी में करीब 6 प्रतिशत की कटौती की गई है।
डॉलर की मजबूती से सोने में गिरावट
डॉलर में मजबूती होने के कारण सोने और चांदी की कीमत पहले ही गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं, अब सोने और चांदी पर 6 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम होने से इनकी कीमत में गिरावट देखने को मिलेगी।