बेरोजगारों को सरकार की इस योजना से मिल रहा है भारी फायदा! आप भी आसानी से ऐसे कर सकते हैं निवेश
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री रोजगार योजना (PMRY) केंद्र सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य बेरोजगार शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना है। 1993 में शुरू की गई यह योजना युवाओं और महिलाओं को बेरोजगार ऋण प्रदान करती है। स्कीम के तहत अपने आपको कामयाब बनाने के लिए अनेकों सेक्टरों में प्रयास कर रहे युवाओं को फंड्स दिए जाते हैं।
केंद सरकार की तरफ से पिछले कई दशकों से जरूरतमंदों के लिए समय समय पर कई स्कीमें निकाली गईं हैं। इनमें से ही यह भी है...'प्रधानमंत्री रोजगार योजना'। योजना के तहत 10 लाख शिक्षित बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्थायी स्वरोजगार प्रदान किया जाता है।
अभी पढ़ें – Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, लाल निशान पर Sensex तो हरे निशान पर Nifty
PMRY समय के अनुसार अपने लक्ष्य तैयार करता है। जैसे पिछले साल के अंत में इसने अगले 2 साल 6 महीने में सर्विस और बिजनेस सेक्टर में 7 लाख छोटे-छोटे व्यवसायों को स्थापित करने का लक्ष्य बनाया है।
इस योजना से जुड़ने के लिए आप योग्य हैं या नहीं? देखें
- आवेदक 8वीं पास हो
परिवार की सालाना आय 40 हजार रुपये प्रति महीने से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
3 साल से ज्यादा समय तक एक ही निवास पता होना चाहिए
अभ्यर्थी डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए
योजना के तहत SC/ST वर्ग के अभ्यर्थी और महिलाओं को मदद मिलेगी
SC/ST लाभार्थी और महिलाओं की अधिकतम उम्र सीमा 45 साल रहेगी
पूर्वोत्तर राज्यों के लाभार्थियों की अधिकतम उम्र सीमा 40 साल रखी गई है
अभी पढ़ें – Interest rate hikes: सरकार की छोटी बचत योजनाओं की दरें बदली गईं, आखिरकार दो साल बाद खिलेंगे चेहरे
ऐसे करें अप्लाई
आप PMRY की ऑफिशियल वेबसाइट pmrpy.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करते हुए अपनी अप्लाई करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं। फॉर्म में आपको जानकारी भरकर स्कीम के तहत आने वाले बैंक में जमा करनी होगी। बता दें कि इस योजना के कई सारे फायदे हैं। इनमें कुछ सामान्य ब्याज दर पर लोन और काम के लिए जितनी राशि ली जाती है उसका 15 फीसदी हिस्सा सब्सिडी में आएगा।
अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.