आधार नामांकन की मुख्य और जरूरी बातें
- आधार नामांकन निःशुल्क है।
- आप अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों के साथ भारत में कहीं भी किसी भी अधिकृत आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं।
UIDAI ने दी ये सलाह
इसके अलावा UIDAI ने कहा है कि हर दस साल में आधार में दी गई जानकारी को अपडेट कर लेना चाहिए। ऐसा करने के लिए UIDAI ने नेटिजन्स के लिए आधार कार्ड दस्तावेजों के मुफ्त अपडेशन की सुविधा भी शुरू की है। दरअसल, UIDAI के आधार कार्ड दस्तावेजों के मुफ्त अपडेशन को विस्तार दिया गया है। अब, नेटिजन्स अपने आधार दस्तावेजों को 30 सितंबर तक बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सकते हैं, जबकि पिछली समय सीमा 14 जून थी। निःशुल्क फैसिलिटी विशेष रूप से myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। हालांकि, यदि आप आधार केंद्रों पर जाकर काम कराते हो तो 50 रुपये का शुल्क लगेगा।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---