Alert, देश का बड़ा बैंक बढ़ा सकता है ब्याज दरें, लोन लेना हो जाएगा महंगा
Photo Credit: Google
UCO Bank Q2 Results: देश का एक बड़ा बैंक अपने ग्राहकों को झटका दे सकता है। अपनी ब्याज की दरें बढ़ाकर कर्ज ग्राहकों के लिए महंगा कर सकता है। बैंक का नाम है यूको बैंक। ऐसे में अगर आप यूको बैंक के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हुआ ये है कि Q2 के रिजल्ट बैंक के लिए कुछ खास नहीं रहे हैं। इस Q2 में बैंक का मुनाफा कम हुआ है। ईयर टू ईयर आंकड़ों की बात करें तो बैंक को पिछले साल 504 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ था, जो अब 402 करोड़ रुपए पर आ गया। यानी 20 फीसदी की कमी सीधे तौर पर देखी गई है।
कर्ज से पैसा तो कमाया फिर भी नेट प्रॉफिट रहा कम
हालांकि कर्ज पर मिलने वाली ब्याज से बैंक की इनकम बढ़ी है। इससे बैंक की इनकम 1,917 करोड़ रुपए पर आ गई है। पिछले साल ये 1,770 करोड़ रुपए थी। नेट प्रॉफिट कम होने से 0.79 फीसदी की गिरावट यूको बैंक के शेयर में देखने को मिली। अब आने वाले समय में बैंक अपनी भरपाई के लिए ब्याज की दरें बढ़ा सकता है। अमूमन देखा जाता है कि Q2 के लॉस होने के बाद बैंक ये कदम उठाते हैं।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! जो ले रहे हैं कर्ज, वो निभा रहे हैं फर्ज, CIBIL रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
शेयर बाजार में स्थिति हो सकती है खराब
इससे UCO बैंक के ग्राहकों को एक झटका लग सकता है। दूसरी तरफ नुकसान की वजह की बात करें तो बैंक के खर्चों में इजाफा हो रहा है। जिसे कंट्रोल नहीं किया गया तो बैंक के नेट प्राॉफिट में और कमी देखने को मिल सकती है। इसके बाद सोमवार का दिन बैंक के लिए अहम है, शेयर बाजार के पहले घंटे पर बैंक की नजर होगी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.