---विज्ञापन---

Uber Driver ने 30% से ज्यादा राइड कैंसिल करके भी की तगड़ी कमाई, जानिए कैसे?

Uber Driver Earning Strategy: एक रिपोर्ट में 70 साल के बिल ने अपने उबर ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया है, जिसे अपनाकर आप भी कमाई कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 2, 2024 16:48
Share :
Uber Driver Earning Strategy
Image Credit- Freepik

Uber Driver Earning Strategy: डिजिटल दुनिया के साथ ड्राइवर भी कमाई करने का डिजिटल तरीका अपना रहे हैं। सरल भाषा में कहें तो जब से उबर जैसी कंपनियां आई हैं कई ड्राइवर के लिए कमाई करना आसान हो चुका है। जबकि, कुछ ऐसे भी ड्राइवर्स हैं जिनके लिए इस ऐप के माध्यम से कमाई करना आसान नहीं है। कैंसिलेंशन और कई कटौती के कारण कुछ ड्राइवर्स उबर चलाना पसंद नहीं करते हैं। हालांकि, अमेरिका में रहने वाले एक उबर ड्राइवर की सोच कुछ अलग है, वो पार्ट टाइम ड्राइविंग करके मोटी कमाई कर चुके हैं।

दरअसल, बिजनेस इनसाइडर की एक रिपोर्ट में 70 साल के बिल ने अपने उबर ड्राइविंग के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी कुछ स्ट्रैटेजी के बारे में भी जिक्र किया और बताया कि कैसे वो 30% से ज्यादा राइड कैंसिल करके भी अच्छी खासी कमाई कर लेते थे। आइए जानते हैं कि कैसे बिल ने उबर ड्राइविंग से तगड़ी कमाई की?

---विज्ञापन---

पार्ट-टाइम ड्राइविंग से की कमाई

बिल का उबर से कमाई करने का तरीका थोड़ा अलग रहा है। उन्होंने पिछले साल उबर के लिए पार्ट-टाइम ड्राइविंग करके 28 हजार डॉलर की कमाई की है। उनका कहना है कि वो आमतौर पर उछाल के दौरान गाड़ी चलाना पसंद करते हैं और समय का अधिकतम लाभ उठाते हैं। 6 साल पहले बिल ने एक्सट्रा इनकम के लिए पार्ट टाइम के तौर पर उबर ड्राइविंग की शुरुआत की, लेकिन उन्होंने किसी राइड को स्वीकार नहीं किया।

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट में बिल ने बताया “मैं ना कहने में बहुत समय बिताता हूं।” बिल ने छद्म नाम का उपयोग करने के लिए कहा और पेशेवर नतीजों के डर से नाम न छापने की शर्त पर बात की। इनसाइडर द्वारा देखे गए उनके ड्राइवर ऐप के स्क्रीनशॉट के अनुसार उबर के लिए ड्राइविंग के दौरान उन्होंने 10% से कम राइड स्वीकार की और उनमें से 30 प्रतिशत से अधिक रद्द कर दी, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि उन्हें अपने समय के लायक सवारी मिल रही हैं।

---विज्ञापन---

कुछ रणनीतियों आएंगी काम 

उबर ड्राइवर के लिए कुछ रणनीतियां काम आ सकती है। बिल का कहना है कि ड्राइवरों की संख्या में बढ़ोतरी उनके क्षेत्र में वृद्धि में गिरावट के प्रमुख कारणों में से एक है। बिल का कहना है कि वो कभी-कभी प्रति घंटे 15 से 20 डॉलर तक कमाते हैं, लेकिन कुछ स्ट्रैटेजी का इस्तेमाल करके वो अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं।

  1.  व्यस्त समय के दौरान हवाई अड्डे और बार के आसपास घूमकर उछाल की तलाश करते हैं। उनके मुताबिक जब कोई हवाई जहाज से उतरते हैं तो उबर के लिए अनुरोध करते हैं और ऐसे में कीमत में भी भारी उछाल मिलता है।
  2. शुक्रवार और शनिवार को वो प्रातः 2:30 बजे से रात 10:00 बजे के बीच ड्राइविंग करके कमाई करते हैं। सबसे ज्यादा फायदा रात के समय ड्राइविंग करने पर हो सकता है।
  3. एकतरफा सवारी से बचने की कोशिश करें। आपको ऐसी जगह की सवारी लेनी चाहिए जहां, ज्यादा से ज्यादा क्राउड हो और आपको एक सवारी को छोड़ने के बाद दूसरी सवारी मिल जाए।

उबर ड्राइवर बिल का एक्सपीरियंस को आप भी अपनाकर एक्स्ट्रा इनकम कमा सकते हैं। बस आपको समय के महत्व को समझना होगा। आप चाहें तो फेस्टिवल सीजन का फायदा उठाकर कमाई कर सकते हैं। भारत में भी कई ड्राइवर त्योहारी सीजन में अपनी मोटी कमाई कर सकते हैं। बस लोकेशन और कहां ज्यादा यात्री हैं वो आपको देखना होगा।

ऑरिजिनल रिपोर्ट को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 02, 2023 12:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें