---विज्ञापन---

Twitter Blue Tick subscription: पहले से वेरिफाइड अकाउंट वालों की आई मौज, नहीं देने होंगे 8$ प्रति महीने!

Twitter Blue Tick Subscription: ट्विटर पर ब्लू बैज पाने के लिए जब से पैसों का भुगतान करने का फरमान जारी हुआ है। तभी से यह मुद्दा गर्माया हुआ है। हालांकि, अब इस बीच खबर आई है कि जो ट्विटर की नई ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस है, उससे फिलहाल पहले से वेरिफाइड अकाउंट वाले लोग प्रभावित नहीं […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Nov 9, 2022 17:24
Share :

Twitter Blue Tick Subscription: ट्विटर पर ब्लू बैज पाने के लिए जब से पैसों का भुगतान करने का फरमान जारी हुआ है। तभी से यह मुद्दा गर्माया हुआ है। हालांकि, अब इस बीच खबर आई है कि जो ट्विटर की नई ब्लू सब्सक्रिप्शन सर्विस है, उससे फिलहाल पहले से वेरिफाइड अकाउंट वाले लोग प्रभावित नहीं होंगे। बता दें कि $8 प्रति महीना ब्लू टिक लेने वालों को देना था। लेकिन अब जो खबर आ रही है वो यह है कि अभी के लिए उन लोगों पर यह स्कीम लागू होगी जो नए तौर पर ब्लू बैज चाहते हैं। वो नए उपयोगकर्ता जो सत्यापित होना चाहते हैं, उन्हें पैसों का भुगतान करना होगा।

अभी पढ़ें चुनावी बांड क्या हैं और इसे कौन खरीद सकता है? SBI की 29 शाखाएं आज से Electoral Bonds करेंगी जारी

---विज्ञापन---

यह जो बातें सामने आई हैं वे The Verge द्वारा रिपोर्ट किए गए विज्ञापनदाताओं के लिए Twitter FAQ के अनुसार है। वैसे तो नई ब्लू योजना के लिए मूल योजना यह थी कि जो उपयोगकर्ता पहले से सत्यापित थे, उन्हें भी भुगतान करना होगा या 90 दिनों के बाद उनके ब्लू बैज हट जाएंगे।

FAQ में यह भी कहा गया है कि बड़े ब्रांड के विज्ञापनदाता जो पहले से सत्यापित हैं, उनके नाम के नीचे एक अतिरिक्त ‘आधिकारिक’ लेबल होगा, जो इस सप्ताह ट्विटर ब्लू के पुन: लॉन्च पर जारी होगा।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें बंद हो चुकी है 2000 रुपये के नोट की छपाई? RTI के जवाब में सामने आई ये बड़ी जानकारी

योजना में हुआ परिवर्तन

बता दें कि ट्विटर ने अमेरिकी मध्यावधि चुनाव के बाद अपनी बहुप्रतीक्षित ब्लू सब्सक्रिप्शन सेवा को $8 के सत्यापन टैग के साथ रोल आउट करने में फिलहाल देरी करने की योजना बनाई। नए मालिक एलन मस्क शुरू में चाहते थे कि कर्मचारी 7 नवंबर तक सत्यापन के साथ ब्लू को रोल आउट करें और इस समय सीमा में न करने पर ब्लू टिक हटा दिया जाएगा।

नई ट्विटर ब्लू सर्विस में आपको कम विज्ञापन, सर्च को लेकर प्राथमिकता, लंबे वीडियो पोस्ट करने की क्षमता और स्भाविक ब्लू टिक दिया जाएगा।

अभी पढ़ें – बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Nov 09, 2022 12:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें