---विज्ञापन---

Twitter Blue Subscription: व्हाइट हाउस ने ट्विटर ब्लू वेरिफिकेशन के लिए भुगतान करने से किया इनकार!

Twitter Blue Subscription: एलोन मस्क शनिवार से लिगेसी सत्यापित ब्लू चेक मार्क को हटाने के लिए तैयार है। वहीं, व्हाइट हाउस ने ब्लू टिक लेने के लिए भुगतान करने से इनकार कर दिया गया है। व्हाइट हाउस अपने कर्मचारियों के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल को सत्यापित करने के लिए भुगतान नहीं करने जा रहा है। Axios […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Apr 1, 2023 17:41
Share :
white house

Twitter Blue Subscription: एलोन मस्क शनिवार से लिगेसी सत्यापित ब्लू चेक मार्क को हटाने के लिए तैयार है। वहीं, व्हाइट हाउस ने ब्लू टिक लेने के लिए भुगतान करने से इनकार कर दिया गया है। व्हाइट हाउस अपने कर्मचारियों के आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल को सत्यापित करने के लिए भुगतान नहीं करने जा रहा है।

Axios की एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के डिजिटल रणनीति के निदेशक, रॉब फ्लेहर्टी ने ईमेल के माध्यम से कर्मचारियों को जानकारी भेजी है।

---विज्ञापन---

ईमेल में कहा गया, ‘यह हमारी समझ है कि ट्विटर ब्लू सेवा के रूप में अब नहीं प्रदान होगा। ट्विटर चेक मार्क अब केवल एक पेड यूजर के लिए होगा।’ बता दें कि हर एक शख्स का अकाउंट वेरिफाइड नहीं करने के लिए यहां कहा गया है।

जरूरी नहीं है कि व्हाइट हाउस का आदेश सरकारी एजेंसियों पर भी लागू हो, लेकिन व्हाइट हाउस की योजनाओं से परिचित लोगों का मानना है कि भविष्य में कुछ एजेंसियों और विभागों को भी बिना ब्यू टिक के रहना पड़ सकता है।

---विज्ञापन---

वहीं, व्हाइट हाउस के कुछ अधिकारी, जैसे राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति, ग्रे चेकमार्क के साथ वेरिफाइड होते रहेंगे। अपने ईमेल में, फ्लेहर्टी ने कहा कि ट्विटर की अपडेट नीतियों के अनुसार, यह अब उन संघीय एजेंसी खातों के सत्यापन की गारंटी नहीं दे पाएगा जो इसकी नई पात्रता आवश्यकताओं को पूरा नहीं करते हैं।

इस बीच, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसकी ‘Verification for Organisations’ सेवा अब विश्व स्तर पर उपलब्ध है। बता दें कि ट्विटर ने अलग-अलग कलर के टिक के लिए पैसे चार्ज करने का फैसला लिया है।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Apr 01, 2023 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें