---विज्ञापन---

Top Share to Buy: बाजार खुलते ही इस शेयर पर खेले दांव, कमाल का रहा है रिटर्न

Top Share to Buy: हफ्ते के पहले ही दिन ये शेयर खरीद कर अच्छा खासा रिटर्न बनाने का मौका है। पिछले समय का ट्रैक रिकॉर्ड है शानदार।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 16, 2023 09:04
Share :
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

Top Share to Buy: आज हफ्ते का पहला दिन है। बाजार ने साप्ताहिक छुट्टी से पहले निवेशकों के लिए कुछ खास कमाल नहीं किया था। इसलिए आज बाजार से निवेशकों को उम्मीद है कि सभी स्टॉक्स हरे निशान पर ट्रेड करें। इसी बीच हम आपके लिए एक ऐसा शेयर ले कर आए हैं, जो पिछले 6 महीने से कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रहा है। नाम है जोमैटो। पिछले 6 महीने की बात करें को शेयर ने 106.12 फीसदी का रिटर्न दिया है।

इंतजार का फल होता है मीठा

हफ्ते के आखिरी में जोमैटो का शेयर 111.20 के प्राइज पर बंद हुआ था। पिछले 6 महीने में शेयर ने 57.25 अंकों की तेजी दिखाई है। ये वही शेयर है जो एक साल तक अपने इश्यू प्राइज से नीचे बाजार में ट्रेड करता रहा था। निवेशक सोच रहे थे कि आईपीओ लेकर उन्होंने बड़ी गलती कर दी, पर इंतजार का फल मीठा होता है।

---विज्ञापन---

आने वाला है समय है शानदार

कई ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को खरीद कर होल्ड रखने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना है कि ऑनलाइन फूड डिलिवरी के मामले में जोमैटो अभी इकलौता शेयर है जो लिस्ट है। इसलिए शेयर के भाव ऊपर जाने की पूरी संभावना है। टारगेट प्राइस 160 का हो सकता है।

कंपनी की पॉलिसी हैं शानदार

वहीं अगर जोमैटो की पॉलिसी की बात करें तो वो अपने ऐप में कई बदलाव आने वाले समय में कर सकता है। जिसके बाद से कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ने की संभावना है। अगर ऐसा होता है तो ये अपने समय का सबसे ऊपर के अंक को छू सकता है।

---विज्ञापन---

(मार्केट में पैसा लगाना रिस्क से भरा है, इसलिए अपनी समझ और जानकारी के अनुसार ही पैसा लगाएं। किसी भी लॉस की स्थिति में संस्थान की जिम्मेदारी नहीं होगी, दी हुई जानकारी कई आर्टिकल के जरिए सामने रखी है)

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 16, 2023 08:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें