Top Investor in India: भारत के अंदर शेयर मार्केट को लेकर आम आदमी अब जागरुक हो रहा है। मार्केट से रिलेटेड खबरों को पढ़ा जा है, जिससे अपने निवेश को प्लान कर सके। इसलिए आज हम आपके लिए उन 5 निवेशकों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो शेयर मार्केट के दिग्गज माने जाते हैं। पिछले 1 साल के अंदर इनके पोर्टफोलियो में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। TOI की रिपोर्ट के अनुसार राधाकिशन दमानी इस लिस्ट को लीड कर रहे हैं।
1. राधाकिशन दमानी
पहले नंबर पर हैं राधाकिशन दमानी। राधाकिशन दमानी का पोर्टफोलियों सितंबर 2023 तक 1,67,298 करोड़ रुपए का था। अप्रैल से सितंबर के बीच में ग्रोथ 8.63 फीसदी की देखने को मिली है। टॉप स्टॉक की बात करें तो वो Avenue Supermart है, जोकि Demart की एक पेरेंट कंपनी है। वहीं इससे पहले मार्च 31 तक पोर्टफोलिया 1,54,007 करोड़ का था।
2. राकेश झुनझुनवाला फैमिली
दूसरे नंबर पर राकेश झुनझुनवाला फैमिली। 30 सितंबर 2023 तक इनका पोर्टफोलियो 44,202 करोड़ का था। 31 मार्च को 32,296 करोड़ रुपए रहा। वहीं अगर अप्रैल से सितंबर के बीच बदलाव देखें तो 36.87 की ग्रोथ राकेश झुनझुनवाला फैमिली के पोर्टफोलियो में देखी गई है। इनके टॉप स्टॉक में Titan है।
3. हेमेंद्र कोठारी
हेमेंद्र कोठारी DSP Mutual Fund के ऑनर हैं। इनका पोर्टफोलियो 30 सितंबर 2023 तक 8,698 करोड़ रहा है। 30 जून 2023 को इसकी वैल्यू 10,015 करोड़ रुपए थी। यानी पोर्टफोलियो में गिरावट देखी गई है पर फिर भी अप्रैल से सितंबर 2023 में ग्रोथ 9 फीसदी की रही। टॉप स्टॉक में Alkyl Amines Chemicals है।
पाचवें नंबर पर हैं मुकुल अग्रवाल। सितंबर तक टोटल पोर्टफोलियो 3,832 करोड़ का है। पोर्टफोलियो में हर महीने ग्रोथ दिखाई दे रही है। जून 30 में 3,456 करोड़ रुपए और मार्च 31 में ये 2,638 करोड़ रुपए था। वहीं मुकुल अग्रवाल का टॉप स्टॉक BSE का रहा है।