TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Top 3 Share: बाजार खुलते ही कमाल कर सकते हैं ये शेयर, बना कर देंगे पैसा

Top 3 Shares: कल शेयर बाजार खुलते ही इन 3 शेयरों को अपनी नजर में रख सकते हैं। आने वाले समय में पैसा बनाने का मौका दे सकते हैं।

Photo Credit: Google
Top 3 Shares: आज एक बार फिर से बाजार की सुस्त शुरुआत हुई है। 300 अंक की गिरावट बाजार में देखी गई है। यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ बाजार खुला है। यानी बाजार (Share Market) में आज पहले ही घंटे से मुनाफा बाजारी देखी गई है। आज बाजार में मुनाफा निवेशकर बनाते हुए दिखाई दिए हैं। जिसका असर शेयर मार्केट पर दिखाई दिया है। दिन के आखिर में 120 अंक की गिरावट देखी गई। 66,287 के साथ मार्केट रहा है। यह भी पढ़ें – Forbes List 2023: अंबानी, अडानी को टक्कर देने आ गए ये 3 नए बिजनेसमैन, 330 बिलियन डॉलर लगे दांव पर

IT स्टॉक्स पर फिर रहेगी जिम्मेदारी

Infosys और HCL (Tech) ने कल कमाल कर दिया था। जिसका भरोसा आने वाले दिनों में कायम रह सकता है। इसलिए शॉर्ट टर्म के लिए TCS के साथ इन स्टॉक्स को देखा जा सकता है।

ब्रिटानिया की सप्लाई कम, डिमांड हाई का मिलेगा फायदा

ब्रिटानिया बिस्किट की डिमांड बढ़ती जा रही हैं। लेकिन सप्लाई अभी डिमांड को पूरा नहीं कर पा रही हैं। इसलिए आने वाले 2 से 3 दिन के लिए ब्रिटानिया के शेयर को शॉर्ट टर्म के लिए देखा जा सकता है। यह भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: कच्चा तेल एक बार फिर से महंगा, ये है पेट्रोल-डीजल का हाल

NBFC हो सकता है फायदे का सौदा

NBFC में लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिशन बनाई जा सकती है। लोन लेने वालो के लिए रिकॉर्ड संख्या सामने आ रही है। इसलिए कहा जा सकता है कि 1 से 2 साल के बाद इसमें मुनाफा कमाया जा सकता है। ( मार्केट में पैसा लगाना रिस्क से भरा है, इसलिए अपनी समझ और जानकारी के अनुसार ही पैसा लगाएं। किसी भी लॉस की स्थिति में संस्थान की जिम्मेदारी नहीं होगी, दी हुई जानकारी कई आर्टिकल के जरिए सामने रखी है)


Topics:

---विज्ञापन---