TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

Top 10 Oil Reserves in the World: वेनेजुएला के पास है दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार, टॉप 10 में भारत कहां

वेनेजुएला की घटनाओं ने एक अहम सवाल खड़ा कर दिया है: क्‍या अमेर‍िका हर उस देश पर नजर है, जिसके पास तेल है? वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को करावास में डालने के एक द‍िन बाद ही अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि डोनाल्‍ड ट्रंप ने यह साफ कर द‍िया है क‍ि 'यह तेल के बारे में है'. आइये जानते हैं क‍ि दुन‍िया में क‍िन देशों के पास सबसे ज्‍यादा ऑयल र‍िजर्व है.

दुन‍िया में सबसे ज्‍यादा प्रूवन ऑयल र‍िजर्व वेनेजुएला के पास है.

वेनेजुएला पर अमेर‍िका की कार्रवाई ने पूरी दुन‍िया को सन्‍न कर द‍िया है. खासकर उन देशों को, ज‍िनके पास ऑयल र‍िजर्व है. वेनेजुएला के राष्‍ट्रपत‍ि न‍िकोलस मादुरो और उनकी पत्‍नी सील‍िया को पकड़ने के बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने यह साफ क‍िया क‍ि यह ड्रग्‍स तस्‍करी नहीं, बल्‍क‍ि तेल के बारे में है. इत‍िहास गवाह है क‍ि पहले भी अमेर‍िका की नजर उन देशों पर रही है, ज‍िनके पास तेल का भंडार रहा है. वेनेजुएला के पास दुन‍िया का सबसे बड़ा ऑयल र‍िजर्व है. आइये आपको बताते हैं क‍ि दुन‍िया में सबसे ज्‍यादा ऑयल र‍िजर्व रखने वाले देश कौन से हैं? और टॉप 10 इन देशों मे क्‍या भारत भी कोई स्‍थान रखता है?

500 रुपये के नोट बंद कर रहा RBI? क्‍या सरकार कर रही मार्च 2026 में बदलाव की तैयारी?

---विज्ञापन---

सबसे ज्‍यादा ऑयल र‍िजर्व क‍िसके पास ? (Top 10 Countries With the Most Oil Reserves)

लगभग 303 अरब बैरल के साथ, वेनेजुएला दुनिया के सबसे बड़े तेल भंडार वाला देश है. लेकिन आज यह देश असल में जितना तेल पैदा करता है, वह इसकी तुलना में बहुत कम है.

---विज्ञापन---

  1. वेनेजुएला
  2. सऊदी अरब
  3. इरान
  4. इराक
  5. UAE
  6. कुवैत
  7. रूस
  8. लीब‍िया
  9. अमेर‍िका
  10. नाइजेर‍िया
  11. चीन
  12. कतर
  13. ब्राजील

2025 में, दुनिया के प्रूवन ऑयल र‍िजर्व में भारत का हिस्सा काफी कम है, यह दुनिया भर में लगभग 24वें स्थान पर है. भारत, दुनिया के कुल भंडार का 1% से भी कम हिस्सा रखता है. भारत की आयात पर निर्भरता बहुत ज्‍यादा है.

क्‍या तेल की कीमतों पर होगा वेनेजुएला का असर?
वेनेजुएला के पास दुनिया का 18 प्रतिशत तेल भंडार है, जो सबसे ज्‍यादा है. लेकिन अब तक वह सिर्फ 1 प्रतिशत ही निकाल पाया है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वेनेजुएला में भारी तेल के भंडार हैं, जबकि खाड़ी देशों में हल्का तेल पाया जाता है. भारी तेल को रिफाइन करने के लिए ज्‍यादा बेहतर रिफाइनिंग सुविधाओं की जरूरत होती है, जो वेनेज़ुएला के पास नहीं थीं. इसके अलावा, अमेरिका ने वेनेजुएला पर बैन लगा दिया था और उसे तेल एक्सपोर्ट करने से रोक दिया था, जिससे तेल प्रोडक्शन और भी कम हो गया.

अब ये पता नहीं है कि वेनेजुएला पर लगाया गया बैन हटेगा या नहीं, क्योंकि ट्रंप का कहना है कि अमेरिकी तेल कंपनियां वेनेजुएला जा रही हैं. ऐसे में विश्लेषकों ने कहा कि पहले से मौजूद कई कारणों, जैसे भारी तेल से लेकर अमेरिकी बैन और सीमित रिफाइनिंग क्षमता तक, की वजह से वेनेजुएला की गड़बड़ी का ग्लोबल तेल बाजार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


Topics:

---विज्ञापन---