---विज्ञापन---

कार और होम लोन होगा और महंगा, 3 बैंकों ने बढ़ाईं कर्ज पर ब्याज दरें

Banks Increased Interest Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.50 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा है, इसकी घोषणा भी पिछले दिनों की गई थी। बावजूद इसके आम लोगों के लिए यह कोई ज्यादा अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि कुछ चुनिंदा बैंकों ने कर्ज […]

Edited By : jp Yadav | Updated: Aug 12, 2023 07:09
Share :
home loan costlier
होम लोन की दरें बढ़ेंगी।

Banks Increased Interest Rates: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करते हुए इसे 6.50 प्रतिशत पर ही बरकरार रखा है, इसकी घोषणा भी पिछले दिनों की गई थी। बावजूद इसके आम लोगों के लिए यह कोई ज्यादा अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि कुछ चुनिंदा बैंकों ने कर्ज पर ब्याज दरों में इजाफा किया है। इससे घर और कार खरीदने के इच्छुक लोगों की सस्ता कर्ज लेने की आस टूटी है। फिलहाल देश के चर्चित बैंकों में शुमार बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के अलावा, केनरा बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कर्ज पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं।

अन्य बैंक भी बढ़ा सकते हैं कर्ज की दरें

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि फिलहाल तीन बैंकों ने ब्याज दरों में इजाफा किया है, ऐसे में अन्य बैंक भी जल्द ही इसमें शामिल हो सकते हैं। कुल मिलाकर महंगाई के इस दौर में लोगों को एक झटका लगा है और घर-फ्लैट खरीदना महंगा पड़ेगा।

---विज्ञापन---

बीओबी के अनुसार, एक साल की एमसीएलआर को संशोधित कर 8.70 प्रतिशत किया गया है। यह अब तक 8.65 प्रतिशत है। नई दरें शनिवार से प्रभावी हो गए हैं। जबकि केनरा बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत का इजाफा किया है। यह अब बढ़कर 8.70 प्रतिशत हो गई है। इस बैंक में यह निर्णय शनिवार से ही प्रभावी हो गया है।

---विज्ञापन---

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) पहले ही एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है। बीओएम के अनुसार, इसके साथ ही एक साल की एमसीएलआर 8.50 प्रतिशत से बढ़कर 8.60 प्रतिशत हो गई है। संसोधित दरों में यह बदलाव 10 अगस्त से ही प्रभावी है।

गौरतलब है कि पिछले दिनों आरबीआइ ने चार बैंकों पर मॉनेटरी जुर्माना भी लगाया है। ये चारों सहकारी बैंक हैं, जबकि इनमें से एक बिहार से संबंध रखता है तो अन्य तीन महाराष्‍ट्र के हैं। यह जुर्माना न‍ियमों के उल्‍लंघन को लेकर लगाया गया है। आरबीआइ की मानें तो इन बैंकों पर न‍ियमों की अनदेखी के चलते ही इन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।

 

HISTORY

Written By

jp Yadav

First published on: Aug 12, 2023 07:08 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें