Mutual Fund E KYC में पैसा लगाना सबसे सेफ माध्यम माना जाता है। पिछले कुछ समय से Mutual Fund के लिए डिमांड देखी गई है। लोग अब अपनी बचत पर अच्छा खासा रिटर्न बनाने चाहते हैं। इसलिए अगर आपने भी Mutual Fund में पैसा लगाया हुआ है तो ये खबर आपके लिए पढ़ना जरूरी है। दरअसल 31 अक्टूबर तक अगर आपने 1 काम नहीं किया तो समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस लास्ट डेट का इंतजार बिल्कुल भी ना करें।
दरअसल आपको अपने Mutual Fund के लिए केवाइसी को दुबारा कराना होगा। जिसके लिए SEBI कई बार डेट को आगे खिसका चुका है। पर इस बार लग रहा है कि SEBI शायद ही आपको आगे का समय दे। निवेशकों को अपनी केवाईसी को फिर से वेरीफाई करना होगा अगर नहीं किया तो आपका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है।
ऐसे करें E KYC
Mutual Fund में E KYC के लिए केआरए की वेबसाइट पर अपने पैन कार्ड को अपडेट करना होगा। वेबसाइट पर आप ये भी देख सकते हैं कि अपडेट हुआ है या नहीं। इसके लिए आपको लॉग इन करना जरूरी है। लॉग इन के लिए अगर आप पासवर्ड भूल गए हैं तो दी हुई ईमेल आईडी के जरिए इसे बदला जा सकता है।
पैन कार्ड जैसे ही अपडेट होगा वैसे ही आगे आपको बैंक डिटेल्स, मोबाइल नंबर अपडेट करना है। सारी जानकारी देने के बाद एक बार फिर से इसे चैक कर लें। फिर सब्मिट पर क्लिक कर दें। इसके साथ ही आपकी E KYC हो जाएगी।