---विज्ञापन---

आ रही है बिना ड्राइवर वाली Musk की टेस्ला, चीन की रह जाएंगी आंखें खुली की खुली

एलन मस्क की टेस्ला जल्द ही भारतीय सड़कों पर चलते हुए दिखाई दे सकती है। नए साल पर सरकार टेस्ला की एंट्री कराने जा रही है।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 7, 2023 13:09
Share :
tesla india, Tesla india launch, PMO India, ev policy, tesla, Electric Vehicle, tesla in India, narendra modi, joe biden, elon musk,
Photo Credit: Google

Tesla india launch: भारत आने वाली है Musk की Tesla, चीन को लगेगा एक और झटका…जी, भारत देश इस समय अपनी पॉलिसी की जरिए विश्व गुरू बनने की राह पर है। पहले एपल भारत में आकर प्रोडक्शन कर रहा है और अब मस्क की टेस्ला की भी एंट्री देश में जल्दी होने जा रही है। इसी के साथ चीन की भी परेशानी बढ़ गई है, वो इसलिए क्योंकि अब अमेरिकी कंपनियों ने चीन से बाहर निकलना शुरू कर दिया है। वहीं भारत के अंदर 140 करोड़ लोगों का मार्केट, शानदार पॉलिसी को देखते हुए यहां अपनी फैक्ट्री लगाना शुरू कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

इस महीने आ सकती है मस्क की पहली टेस्ला

ET की खबर के अनुसार देश की सरकार जनवरी 2024 में टेस्ला को भारत में लाने की पूरी कोशिश में है। सोमवार को ईवी मैन्युफैक्चरिंग के मुद्दे पर हाई लेवल मीटिंग भी हुई थी, जिसमें ईवी मैन्युफैक्चरिंग के नियमों में बदलाव की बातें सामने आई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ला की राह आसान करने के लिए नियम में बदलाव किए जा सकते हैं।

टैक्स में मिल सकती है छूट

इससे पहले जून में एलन मस्क के साथ पीएम मोदी ने मीटिंग की थी, जब वो यूएस के दौरे पर थे। उसके बाद से लगातार ईवी मैन्युफैक्चरिंग पर सरकार का फोकस रहा है। मामला ये है कि टेस्ला चाहती है कि सरकार अपना सप्लाई चेक इकोसिस्टम लेकर आए। वहीं इंपोर्ट ड्यूटी को भी 60 से 40 फीसदी की जाए। बताया जा रहा है कि सरकार अब इस बदलाव के लिए तैयार दिख रही है।

यह भी पढ़ें- Adani के लिए बजी खतरे की घंटी, धड़ाम हुई कंपनी!

पॉलिसी में बदलाव सभी के लिए

पॉलिसी में बदलाव को लेकर कहा जा रहा है कि ये चेंज सभी कंपनियों के लिए होंगे, सिर्फ टेस्ला के लिए नहीं। ऐसे में और भी विदेशी कंपनी इन बदलावों का फायदा उठा सकती हैं। इससे देश में EV सेगमेंट में कमाल की ग्रोथ देखी जा सकती है। घरेलू कंपनियों के लिए भी विदेशी कंपनी से मैन्युफैक्चरिंग में मदद मिल सकती है।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 07, 2023 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें