---विज्ञापन---

Tata ग्राहकों के मजे ही मजे, मिलने वाला है सबसे ज्यादा रिटर्न!

Tata अपनी सर्विस और ग्राहक के लिए जानी जाती है। आने वाले समय में एक बार फिर से कंपनी कमाल का रिटर्न कमा कर देगी।

Edited By : Shubham Upadhyay | Updated: Nov 4, 2023 15:18
Share :
tata motors, tata group, tata motors share price, tata motors new planning,
Photo Credit: Google

TATA Motors Share Price: बीते दिन टाटा मोटर्स ने अपने क्वार्टर 2 के रिजल्ट सभी के सामने रखे, जिसमें कंपनी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद से तो जैसे टाटा मोटर्स का शेयर रॉकेट ही बन गया। तो इसलिए जिस किसी ने भी कंपनी के शेयर लिए हुए हैं उसके मजे ही मजे हैं। क्योंकि आने वाले दिनों में टाटा मोटर्स का शेयर अपने हाई लेवल को टच कर सकता है। फेस्टिव सीजन है, डिमांड भी समय अच्छी खासी है, इसके अलावा ऑटो सेक्टर में दूसरी कंपनियां भी अच्छा मुनाफा कमा रहीं हैं।

धनतेरस पर टूट सकता है रिकॉर्ड

टाटा मोटर्स ने कहा है कि आने वाले धनतेरस पर पिछले सीजन का रिकॉर्ड टूट सकता है। इस सीजन बिक्री में 20 फीसदी की ग्रोथ कंपनी मान कर चल रही है। अगर ऐसा हुआ तो यह शेयर रॉकेट की तरह ऊपर भागेगा और निवेशकों की चांदी ही चांदी होगी। इससे पहले क्वार्टर 1 में कंपनी ने तब भी खास प्रदर्शन किया था, हालांकि दिवाली का माहौल है तो अनुमान था कि रिजल्ट अच्छे आएंगे ही, पर इतने अच्छे आएंगे ये किसी ने नहीं सोचा था।

यह भी पढ़ें- Share Market में हो रहा फर्जीवाड़ा? नए निवेशक रखें इन 3 बातों का ध्यान

कंपनी की प्लानिंग है शानदार

कंपनी के आने वाले फ्यूचर की बात करें तो नए साल पर 3 से 4 गाड़ियां कंपनी लॉन्च करने जा रही है। इसका मतलब भविष्य सुरक्षित है, टाटा ग्रुप अपनी नई योजनाओं के लिए ही जाना जाता है। ऐसे में अगर आप फ्रेश एंट्री इस शेयर में करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, लेकिन आपको लंबे समय के लिए शेयर में बना रहना होगा, तभी ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Shubham Upadhyay

First published on: Nov 04, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें