---विज्ञापन---

Super Children Investment Plan: बच्चे के नाम पर हर महीने जमा करें सिर्फ 5,000 रुपये, 20 साल की उम्र तक बन जाएंगे 50 लाख

Super Children Investment Plan: महंगाई किस कदर बढ़ रही है, वह बाजारों में जाकर पता चलता है। व्यक्ति जितना कमाता है, उतना ही खर्चा हो जाता है। ऐसे में आगे के लिए पैसे जोड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन फाइनेंशियल प्‍लानिंग करना जरूरी है। वहीं, बच्चों का भविष्‍य सिक्‍योर करना मां बाप के […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Aug 28, 2023 13:36
Share :
money news

Super Children Investment Plan: महंगाई किस कदर बढ़ रही है, वह बाजारों में जाकर पता चलता है। व्यक्ति जितना कमाता है, उतना ही खर्चा हो जाता है। ऐसे में आगे के लिए पैसे जोड़ पाना बहुत मुश्किल हो जाता है, लेकिन फाइनेंशियल प्‍लानिंग करना जरूरी है। वहीं, बच्चों का भविष्‍य सिक्‍योर करना मां बाप के लिए भी बहुत जरूरी हो जाता है। आज के दौर में पढ़ाई से लेकर शादी तक पर अब काफी खर्चा होता है। ऐसे में किसी टेंशन के बिना आगे की सारी व्यवस्था हो सके, इसके लिए आपको थोड़ा अलर्ट होने की जरूरत है। तो दोबारा इस खबर पर आते हैं और बताते हैं कि अगर आप हर महीने 5,000 रुपए भी अपने बच्चे नाम से निवेश करना शुरू करते हैं, तो जब तक वह 20 की उम्र का होगा, उसके लिए 50,000,00 तक का फंड आप आसानी से बना सकते हैं।

SIP से ऐसे कमाएं पैसा

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) एक निवेश माध्यम है जो निवेशक को नियमित अंतराल पर म्यूचुअल फंड योजना में एक निश्चित राशि का निवेश करने की अनुमति देता है। कृपया ध्यान रखें कि म्यूचुअल फंड योजना का SIP रिटर्न फिक्स्ड या RD के विपरीत तय नहीं होता है। ये बाजार से जुड़े हुए हैं और इसलिए बाजार की गतिविधियों के अनुसार इनमें उतार-चढ़ाव होता है जो अनुमानित रिटर्न को प्रभावित कर सकता है।

---विज्ञापन---

SIP के रिटर्न का कैलकुलेशन

कंपाउंडिंग प्रिंसिपल से SIP कैलकुलेटर आपके SIP निवेश की भविष्य की राशि के बारे में बता सकता है। आप जितने अधिक समय तक निवेशित रहेंगे, आपको उतना अधिक लाभ होगा। इसे समझने के लिए आइए एक उदाहरण लेते हैं।

SIP में 12 प्रतिशत की अपेक्षित रिटर्न दर से अगर आप 20 वर्षों के लिए 5,000 रुपये का मासिक निवेश करेंगे तो आप 12 लाख रुपये जमा कर लेंगे, लेकिन 12 फीसदी के हिसाब से आपको उसपर 37, 95, 740 रुपये ब्याज मिल जाएगी। इस परिदृश्य में आपके पास 20 सालों में जमा की गई और ब्याज की रकम मिलाकर कुल 49,95,740 रुपये रकम होगी यानी 50 लाख रुपये।

---विज्ञापन---

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले खुद स्टडी करें या अपने सलाहकार से परामर्श लें।)

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

First published on: Aug 28, 2023 01:36 PM
संबंधित खबरें