TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

मिलिए उस शख्स से, जो पौने तीन लाख करोड़ की कंपनी में करते हैं काम, भारत के दूसरे सबसे अमीर फार्मा अरबपति के हैं बेटे

कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो… यह कहावत भारतीय कारोबारी आलोक सांघवी पर बिल्कुल फिट बैठती है। आलोक सांघवी भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी सन फार्मा के कार्यकारी निदेशक हैं। साथ ही, वह सन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप सांघवी के सबसे बड़े बेटे हैं।। फोर्ब्स के […]

Aalok Sanghavi
कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो... यह कहावत भारतीय कारोबारी आलोक सांघवी पर बिल्कुल फिट बैठती है। आलोक सांघवी भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी सन फार्मा के कार्यकारी निदेशक हैं। साथ ही, वह सन फार्मा के मैनेजिंग डायरेक्टर दिलीप सांघवी के सबसे बड़े बेटे हैं।। फोर्ब्स के अनुसार, आलोक सांघवी के पिता दिलीप सांघवी 9 सितंबर, 2023 तक 18.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वास्तविक संपत्ति के साथ भारत के दूसरे सबसे अमीर फार्मा अरबपति हैं। यह आज करीब 1,53,780 करोड़ रुपये है। यह भी पढ़ें: शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करते हैं तो सावधान, यह एक गलती करा सकती करोड़ों का नुकसान

कंपनी को 80 देशों में पहुंचाया

आलोक सांघवी ने कंपनी में साल 2006 में काम करना शुरू किया। यहां पर सबसे पहले आलोक ने प्रोडक्ट मैनेजर की पोस्ट संभाली और इसके लिए जी तोड़ मेहनत की। इनकी कोशिश रंग लाई और इसके बाद आलोक ने कंपनी में मार्केटिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट समेत कई चीजों को संभाला। साल 2010 में उनको बंगालादेश का हेड बनाया गया और साल 2014 तक वह इस पद पर रहे। इसके बाद आलोक ने अपनी कंपनी को दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियों को पछाड़ते हुए एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। इन्होंने कंपनी को अफ्रीका, मिडिल ईस्ट समेत 80 देशों में पहुंचाया। यह भी पढ़ें: Post Office के इस स्कीम में डबल होता है पैसा, निवेशकों को हो रहा जबरदस्त मुनाफा

कंपनी की रियल टाइम वैल्यू ये है

बात करें आलोक सांघवी के एजुकेशन बैकग्राउंड की तो उन्होंने से मिशिगन विश्वविद्यालय से सेल्युलर और जीव विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की। उनके पिता दिलीप सांघवी 18.5 बिलियन डॉलर के साथ भारत के दूसरे सबसे अमीर फार्मा बिलियनेयर हैं। सन फर्मा की रियल टाइम वैल्यू में दो लाख 71 हजार करोड़ है और इसके शेयर की कीमत 1,129.15 है। यह भी पढ़ें: Best LIC Policy: इस नई रिटार्यमेंट पॉलिसी से अपना बुढ़ापा करें सुरक्षित, हर महीने मिलेगी इतने हजार तक की पेंशन

4 बिलियन डॉलर में रैनबैक्सी खरीदी

सन फर्मा की स्थापना आलोक सांघवी के पिता ने साल 1983 में गुजरात में की थी। आज के टाइम में यह कंपनी भारत में दूसरी और दुनिया में चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है। आलोक पिता दिलीप सांघवी ने कई अधिग्रहणों करके अपनी कंपनी का विकास किया, जिनमें सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी कंपनी रैनबैक्सी लैबोरेट्रीज को 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीदार था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.