अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणा के चलते 3 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार प्रभावित हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर बंद हुए, जबकि 2 अप्रैल को मार्केट अच्छी बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा था। अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। इससे भारत के कुछ सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित होंगे, ऐसे में मार्केट आज भी उतार-चढ़ाव से गुजर सकता है। हालांकि, ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन की गुंजाइश बन सकती है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
UltraTech Cement
आदित्य बिड़ला समूह की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह वंडर वॉलकेयर प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करेगी। करीब 235 करोड़ रुपये में होने वाली इस डील के अमल में आते ही वंडर वॉलकेयर, अल्ट्राटेक सीमेंट की पूर्ण मालिकान वाली सब्सिडियरी बन जाएगी। अल्ट्राटेक का शेयर गुरुवार को तीन प्रतिशत से अधिक के नुकसान के साथ 11,595.10 रुपये पर बंद हुआ था।
Vedanta
अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद मार्च 2025 में समाप्त चौथी तिमाही (Q4) का बिजनेस अपडेट जारी किया। कंपनी ने एल्युमीनियम और जिंक प्रोडक्शन में अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही आयरन ओर, स्टील,ऑयल एंड गैस और पावर सेल्स में भी ग्रोथ दर्ज की है। इस अपडेट का असर आज कंपनी के शेयर पर दिखाई दे सकता है, जो गुरुवार को करीब चार प्रतिशत गिरकर 439.80 रुपये पर बंद हुआ।
Surya Roshni Ltd
सूर्या रोशनी ने 3 अप्रैल को बाजार बंद होने के बाद एक बड़े ऑर्डर की जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसे गेल इंडिया से खास किस्म के पाइप की सप्लाई के लिए 116.15 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। सूर्या रोशनी लिमिटेड ने दिसंबर 2024 में समाप्त तिमाही में 89.9 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। हालांकि, यह आंकड़ा पहले के मुकाबले कम रहा। कंपनी का शेयर इस समय 262.10 रुपये के भाव पर मिल रहा है।
Avenue Supermarts
राधाकिशन दमानी की इस कंपनी ने अपने Q4 अपडेट जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी की स्टैंडअलोन आय 14,462.39 करोड़ रुपये रही है। एवेन्यू सुपरमार्ट्स Dmart की पैरेंट कंपनी है। 31 मार्च तक डीमार्ट के कुल स्टोर की संख्या 415 थी। कंपनी का शेयर 3 अप्रैल को 0.81% की तेजी के साथ 4,155 रुपये पर बंद हुआ। इस साल अब तक इसमें 16.68% की मजबूती आ चुकी है।
Paras Defence and Space
पारस डिफेंस ने भारत में एडवांस ड्रोन कैमरा टेक्नोलॉजी लाने के लिए इजराइल की माइक्रोकॉन विजन के साथ करार किया है। यह करार पारस डिफेंस को भारत में एंडवांस ड्रोन कैमरा तकनीक के एक्सक्लूसिव सप्लायर के रूप में स्थापित करेगा। कंपनी ने यह जानकारी कल बाजार बंद होने के बाद दी है, लिहाजा इसका असर उसके स्टॉक पर आज दिखाई दे सकता है। पारस का शेयर गुरुवार को 2% से अधिक की बढ़त के साथ 1,010.30 रुपये पर बंद हुआ था।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।