---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market में आज ऊंची उड़ान भर सकते हैं ये शेयर, बनाए रखें नजर

Stocks to Watch: कल के उतार-चढ़ाव वाले मार्केट में कुछ शेयर ऊंची उड़ान भरने में कामयाब रहे। आज भी कुछ कंपनियों के शेयर मजबूत कारोबारी गतिविधियों से जुड़ी खबरों के चलते फोकस में बने रह सकते हैं।

Author Edited By : Neeraj Updated: Feb 20, 2025 08:22
Stock Market

Stock Market Update: शेयर बाजार कल उतार-चढ़ाव के बीच मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। निवेशकों के लिए राहत की बात यह रही कि मार्केट पहले की तरह दबाव में नहीं दिखा। इससे कहीं न कहीं यह उम्मीद बढ़ गई है कि सुस्ती का अंधेरा जल्द दूर हो जाएगा। इस बीच, कुछ कंपनियों के शेयरों में आज एक्शन दिखाई दे सकता है, क्योंकि उनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।

Ashok Leyland

इस दिग्गज ऑटो कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। अशोक लीलैंड का मुनाफा सालाना आधार पर 31.3% की उछाल के साथ 761.7 करोड़ पर पहुंच गया है। इसी तरह, कंपनी की आय बढ़कर 9478.7 करोड़ रुपये हो गई है। कल कंपनी का शेयर उछाल के साथ 223.53 रुपये पर बंद हुआ था।

---विज्ञापन---

Rail Vikas Nigam

रेलवे से जुड़ी इस कंपनी के शेयर आज भी फोकस में रह सकते हैं। 554 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने की खबर के बाद रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का शेयर कल करीब 12 प्रतिशत की छलांग के साथ 372.90 रुपये पर बंद हुआ था। वही तेजी आज भी जारी रह सकती है।

JBM Auto

ऑटो सेक्टर की इस कंपनी की ऑर्डर बुक भी मजबूत हुई है। कंपनी के हाथ 5500 करोड़ रुपये का ऑर्डर लगा है। बुधवार को JBM के शेयर तूफानी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। यह 16.10% की बढ़त के साथ 658.10 रुपये पर बंद हुआ।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Stock Market: बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे ये शेयर, बाजार में गिरावट से सबकुछ हो गया सस्ता

Waaree Energies

इस बैटरी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का शेयर कल बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा और आज भी इसकी चाल तेज रह सकती है। क्योंकि कंपनी ने 362.5 मेगावाट के सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है। फिलहाल, यह 2,216.90 रुपये के भाव पर मिल रहा है।

Jindal Steel And Power

नवीन जिंदल की इस कंपनी का शेयर आज फोकस में रह सकता है। कल यह करीब डेढ़ प्रतिशत की मजबूती के साथ 860 रुपये पर बंद हुआ था। दरअसल, खबर है कि कंपनी के स्टॉक में प्रमोटर्स ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। यह कंपनी के प्रति विश्वास को बढ़ाता है और इसका असर उसके शेयर पर दिखाई दे सकता है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Feb 20, 2025 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें