Stock Market News: शेयर बाजार मंगलवार को एक पॉजिटिव नोड पर बंद हुआ था। कई दिनों के बाद मार्केट ने शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाई और उसे अंत तक कायम रखने में सफल रहा। बुधवार यानी कल महाशिवरात्रि के मौके पर स्टॉक मार्केट में छुट्टी रही। कल अमेरिकी मार्केट में मजबूती भी देखी गई। ऐसे में आज हमारे बाजार के ग्रीन लाइन पर कारोबार करने की उम्मीद बढ़ गई है। खासकर, ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन नजर अ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं।
Adani Green Energy
अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने एक बड़े ऑर्डर की जानकारी दी है। उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडाणी सौर ऊर्जा लिमिटेड को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से 1,250 मेगावाट ऊर्जा भंडारण क्षमता के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। मंगलवार को कंपनी के शेयर मामूली बढ़त के साथ 841.05 रुपये पर बंद हुए थे।
Spicejet Ltd
स्पाइसजेट के तिमाही नतीजे अच्छे रहे हैं। कंपनी दिसंबर तिमाही में घाटे से मुनाफे में आ गई है। अक्टूबर-दिसंबर में एयरलाइन ने 25 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। इस लो कॉस्ट एयरलाइन का शेयर मंगलवार को एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ 47.97 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 14.98% नीचे आया है।
Mahindra EPC Irrigation
इस कंपनी ने भी ऑर्डर की जानकारी दी है। उसे कम्युनिटी माइक्रो इरीगेशन प्रोजेक्ट के तहत माइक्रो इरीगेशन सिस्टम की सप्लाई के लिए ऑर्डर हासिल मिला है, जिसका साइज 11.8 करोड़ रुपये है। पिछले कारोबारी सत्र में महिंद्रा EPC इरीगेशन का शेयर बढ़त के साथ 122.4 के स्तर पर बंद हुआ।
यह भी पढ़ें – Income Tax: 17 लाख की सैलरी भी हो सकती है टैक्स फ्री, बस करना है ये काम
Muthoot Finance
इस NBFC ने बताया है कि उसे रिजर्व बैंक से 115 नई शाखाएं खोलने की अनुमति मिल गई है। इससे कंपनी को विस्तार में मदद मिलेगी। यह खबर छुट्टी वाले दिन यानी महाशिवरात्रि के मौके पर आई है, लिहाजा इसका असर आज दिखाई दे सकता है। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में नुकसान के साथ 2,177.55 रुपये पर बंद हुआ था।
UltraTech Cement
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट अब वायर और केबल कारोबार में प्रवेश कर रही है। कंपनी के इस प्लान को बोर्ड की मंजूरी मिल गई है। इसके तहत अगले दो साल के दौरान 1,800 करोड़ रुपये का कैपिटल एक्सपेंडिचर किया जाएगा। अल्ट्राटेक का शेयर मंगलवार को 10,950 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक यह 4.34% नीचे आया है।
(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।