TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Share Market Update: घरेलू बाजार में आज इन शेयर पर कर सकते हैं मोटी कमाई!

Share Market Update: दो दिन की लगातार गिरावट के बाद मंगलवार के कारोबारी सत्र में घरेलू बाजारों में मजबूती आने की संभावना है। सुबह 7:45 बजे तक, SGX निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 17,208 के स्तर पर था। सिलिकॉन वैली बैंक के पतन के बीच वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख […]

Share Market Update: दो दिन की लगातार गिरावट के बाद मंगलवार के कारोबारी सत्र में घरेलू बाजारों में मजबूती आने की संभावना है। सुबह 7:45 बजे तक, SGX निफ्टी 28 अंकों की तेजी के साथ 17,208 के स्तर पर था। सिलिकॉन वैली बैंक के पतन के बीच वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। जबकि डाउ जोंस और एसएंडपी 500 0.2 फीसदी तक गिरे; NASDAQ कंपोजिट 0.4 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी ओर, एशिया-प्रशांत बाजार आज सुबह निक्केई 225, टॉपिक्स, कोस्पी, कोस्डैक और एसएंडपी 200 के साथ 3.5 प्रतिशत तक लुढ़क गए। इस बीच, भारतीय शेयर बाजार की बात करें यहां कुछ शेयरों में मंगलवार के कारोबार में एक्शन देखने जाने की संभावना है। और पढ़िए –Old Pension Scheme: खुशखबरी, अब इन राज्‍यों में भी ओल्ड पेंशन स्कीम होगी लागू !
  • Embassy Office Parks REIT
  • Embassy Office Parks REIT
  • PNB Housing Finance
  • Shriram Finance
  • Lupin
  • GAIL (India)
  • CreditAccess Grameen
  • Axita Cotton
  • Surya Roshni
  • Dhanlaxmi Fabrics
और पढ़िए – नौकरी से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---