---विज्ञापन---

बिजनेस

Stock Market: आज इन 5 शेयरों में नजर आ सकता है उछाल, बनाए रखें नजर

शेयर बाजार में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने अपनी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़े अपडेट्स जारी किए हैं, जिनका असर आज उनके स्टॉक्स पर नजर आ सकता है। ऐसे शेयरों में आज एक्शन की गुंजाइश है, लिहाजा उन पर नजर बनाए रखें।

Author Edited By : Neeraj Updated: Apr 21, 2025 07:09
Stock Market Live Updates, share market today, Stock Market today, Sensex Today,Share Market News, Market Live,
Photo Credit: Google

शेयर बाजार (Stock Market) पिछले सत्र में उछाल के साथ बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती, मजबूत वैश्विक संकेत और विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने बाजार के लिए बूस्ट का काम किया। आज यानी 21 अप्रैल को भी मार्केट के अच्छा करने की उम्मीद है। इस बीच, कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है, जिनकी कारोबारी गतिविधियों को लेकर बड़ी खबरें सामने आई हैं, लिहाजा उन पर नजर बनाए रखें।

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक ने मौजूदा कारोबारी साल की चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान के साथ ही निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वो 2024-25 के लिए शेयरधारकों को 22 प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड देने वाला है। यह डिविडेंड शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगा। HDFC बैंक का शेयर 17 अप्रैल को 1,905.80 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल अब तक यह 6.90% मजबूत हुआ है।

---विज्ञापन---

BHEL

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) के लिए कारोबारी साल 2024-25 शानदार रहा है। इस दौरान, कंपनी ने लगभग 27,350 करोड़ की कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 19% ज्यादा है। इस कारोबारी साल में BHEL का ऑर्डर इनफ्लो 92,534 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो कंपनी की मजबूती को दर्शाता है। जबकि कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 1,95,922 करोड़ की हो गई है। भेल का शेयर इस समय 227 रुपये पर मिल रहा है। इस साल अब तक यह 2.67% सस्ता हुआ है।

ITC Ltd

एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी ने भारतीय बेबी केयर ब्रांड मदर स्पर्श (Mother Sparsh) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 49.3% कर ली है। इसके लिए ITC ने 81 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश किया है। आईटीसी अब अगले कुछ सालों में शेष हिस्सेदारी खरीदने की भी योजना बना रही है। 427 रुपये के भाव पर मिल रहा ITC का शेयर इस साल अब तक 11.77% नीचे आया है।

---विज्ञापन---

Vedanta

अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड को ओडिशा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (SPCB) द्वारा जारी किए गए 71.16 करोड़ के जुर्माना आदेश पर रोक लगा दी है। SPCB ने 17 दिसंबर 2024 और 10 अप्रैल 2025 को वेदांता को पत्र भेजकर उस पर फ्लाई ऐश निपटान में अनियमितता का आरोप लगाया था। इसके लिए कंपनी को 71.16 करोड़ रुपये जुर्माना भरने को कहा गया था। वेदांता का शेयर 399.80 रुपये के भाव पर मिल रहा है और इस साल अब तक 10.05% नीचे आया है।

Just Dial Ltd

जस्ट डायल के लिए कारोबारी साल 2024 की चौथी तिमाही (Q4) के नतीजे अच्छे रहे हैं।  कंपनी का नेट मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) बढ़कर 157.6 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह, कुल आय 270.3 करोड़ से बढ़कर 289.2 करोड़ पहुंच गई है। EBITDA 70.7 करोड़ से बढ़कर 86.1 करोड़ हुआ है। कंपनी का शेयर पिछले सत्र में उछाल के साथ 924 रुपये पर बंद हुआ था और इस साल अब तक 8.31% नीचे आया है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।

HISTORY

Edited By

Neeraj

First published on: Apr 21, 2025 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें