Stocks to Buy: इन 4 शेयरों में करें निवेश, आने वाले चार हफ्तों में देंगे 23 फीसदी तक का मुनाफा
Stocks to Buy Today: शेयर मार्केट में आज हर कोई निवेश करना चाहता है। इसमें जोखिम भी है, लेकिन अगर स्टडी करें और धैर्य रखें तो इसमें मुनाफा भी बहुत होता है। अब इस बीच एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने अपनी टेक्निकल साप्ताहिक रिपोर्ट पेश की है। इसमें APL Apollo Tubes, Dalmia Bharat, Coforge और L&T Finance Holdings नाम के चार शेयरों में निवेश करने के लिए कहा गया है। बताया गया कि इनमें आगे 23 प्रतिशत तक संभावित उछाल मिल सकता है। एक्सिस सिक्योरिटीज एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स में सबसे अधिक संभावना देखती है, इसके बाद डालमिया भारत, एपीएल अपोलो ट्यूब्स और कोफोर्ज हैं।
Govt Scheme: उम्र छोटी है तो तुरंत इस स्कीम में करें निवेश, करोड़पति बनने का पूरा प्लान जानें
- APL Apollo Tubes: शेयर अगले कुछ दिनों में 1303-1350 रुपये का लेवल देख सकता है। अभी इसका CMP: 1187 रुपये है।
- L&T Finance Holdings: शेयर अगले कुछ दिनों में 100-110 रुपये का लेवल देख सकता है। अभी इसका CMP: 91 रुपये है।
- Coforge Ltd.: शेयर अगले कुछ दिनों में 4625-4800 रुपये का लेवल देख सकता है। अभी इसका CMP: 4250 रुपये है।
- Dalmia Bharat: शेयर जल्द ही 2113-2230 का लेवल देख सकता है। अभी इसका CMP: 1936 रुपये है।
और पढ़िए – बिजनेस से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.