TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Stock Market में आज किन शेयरों में दिखेगा एक्शन? ये रहा जवाब

Stocks to Focus: शेयर मार्केट में लिस्टेड कुछ कंपनियों ने बुधवार को अपने बिजनेस अपडेट जारी किए हैं, जिनका असर आज उनके स्टॉक्स पर नजर आ सकता है।

Photo Credit: Google
Stock Market Update: शेयर मार्केट कल भी तेजी के साथ बंद हुआ। बढ़त बेशक ज्यादा नहीं थी, लेकिन बाजार का हरे निशान पर बने रहना निवेशकों के लिए राहत की बात है। कल कुछ कंपनियों ने तिमाही नतीजे जारी किए हैं और कुछ ने अपनी कारोबारी गतिविधियों से जुड़े अपडेट की जानकारी दी है। ऐसे में आज उनके शेयर एक्शन में दिखाई दे सकते हैं।

Punjab & Sind Bank

पंजाब एंड सिंध बैंक ने तीसरी तिमाही (Q3) में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान, बैंक का मुनाफा साल-दर-साल 114.3 करोड़ रुपये से बढ़कर 282 करोड़ रुपये हो गया है। बैंक की नेट ब्याज से होने वाली कमाई में उछाल आया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही के 739.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 938.7 करोड़ रुपये हो गई है। कल के तेजी वाले मार्केट में भी बैंक के शेयर 4.03% के नुकसान के साथ 46.15 रुपये पर बंद हुए थे। यह भी पढ़ें - मार्केट में AI की धूम, क्या इसके Stocks में पैसा लगाने का ये है सही समय?

HDFC Life

एचडीएफसी लाइफ ने कल अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कंपनी की एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (API) ग्रोथ अच्छी रही है। पिछले साल के मुकाबले इसमें 12% की तेजी आई है। इसी तरह इसके वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस के आंकड़े भी अच्छे रहे हैं। इन आंकड़ों का असर आज कंपनी के शेयर पर नजर आ सकता है। कल इसमें 1.12% की गिरावट आई और यह 593.70 रुपये पर बंद हुआ। यह भी पढ़ें – अर्ली रिटायरमेंट पर पूर्व बैंकर ने कही काम की बात, समझाया किन बातों का रखें ध्यान

Exide Industries

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने बताया है कि उसने अपनी सब्सिडियरी एक्साइड एनर्जी में राइट बेसिस के जरिए 149 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कल कंपनी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 382.05 रुपये के भाव पर मिल रहा ये शेयर बीते एक साल में अपने निवेशकों को 17.27% का रिटर्न दे चुका है। यह भी पढ़ें – 90 घंटे काम पर आया Sanjiv Puri का बयान, बताया- ITC में कैसे काम करते हैं कर्मचारी?

L&T Technology Services

आईटी सेक्टर की इस कंपनी ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे कल बाजार बंद होने के बाद जारी किए। कंपनी के मुनाफे में दूसरी तिमाही के मुकाबले 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली और यह 322.4 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान, कंपनी की आय 2,653 करोड़ रुपये रही। बुधवार को कंपनी के शेयर उछाल के साथ 4,870 रुपये पर बंद हुए थे। यह भी पढ़ें – Stress-Free Retirement के लिए इस कपल ने निकाला नायाब तरीका, अब चैन से कट रही जिंदगी

Transrail Lighting

ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन और रेल इलेक्ट्रिफिकेशन से जुड़ी इस कंपनी के तिमाही नतीजे भी अच्छे रहे हैं। कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले करीब 22 फीसदी बढ़ा है। उसके एबिटडा में 23% का उछाल देखने को मिला है और मार्जिन भी सुधरे हैं। ऐसे में आज कंपनी के शेयरों में एक्शन नजर आ सकता है। कल यह गिरावट के साथ 600 रुपये पर बंद हुए थे।   (डिस्क्लेमर: यहां बताई गई जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश सोच-समझकर और अपने विवेक के आधार पर करें)।


Topics:

---विज्ञापन---