Stock Market Crash: शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी मार्केट लाल निशान पर बंद हुआ था। खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 460 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 75,727.66 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 120 अंकों से अधिक की नरमी के साथ 22,965.25 पर कारोबार कर रहा था।
दबाव में बड़े शेयर
शुरुआती कारोबार में कई हैवीवेट शेयरों में भी नरमी देखी जा रही है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर खबर लिखे जाने तक करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,233.80 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसी तरह, Adani Ports (1.06%), BSE Ltd (3.48%), इंफोसिस (1.19%), टाटा मोटर्स (1.31%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.75%), TCS (0.73%) और HDFC बैंक (0.85%) में भी नरमी आई है।
यह भी पढ़ें – Gold Price Today: सोना-चांदी खरीदने का बंपर मौका, आज कीमतों में आई है कमी
इस वजह से नरमी
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लगातार बिकवाली और दिसंबर तिमाही में कंपनियों के कमजोर नतीजों का असर बाजार पर नजर आ रहा है। इसके अलावा, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों में स्पष्टता की कमी ने भी मार्केट को प्रभावित किया है। अमेरिकी शेयर बाजार भी शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में गिरावट का एक अन्य कारण यूनियन बजट 2025 से पहले निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली भी है।
इनके आएंगे नतीजे
आज कोल इंडिया और टाटा स्टील सहित कई कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे। ये नतीजे कैसे आते हैं, इस पर भी मार्केट की आगे की चाल निर्भर करेगी। 27 जनवरी यानी आज जिन कंपनियों के दिसंबर तिमाही के परिणाम सामने आने हैं, उनमें प्रमुख रूप से बजाज फाइनेंस, केनरा बैंक, अडाणी टोटल गैस, अडाणी विल्मर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, फेडरल बैंक, IGL, IOC और ACC आदि शामिल हैं।