Stock Market Update: शेयर बाजार में लगातार आ रही गिरावट का सिलसिला टूट गया है। मार्केट आज उछाल के साथ बंद हुआ है और इस उछाल ने निवेशकों के गिरते विश्वास को कुछ हद तक सहारा देने का काम किया है। आज की तेजी इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिकी बाजार के हाल को देखते हुए माना जा रहा था कि भारतीय स्टॉक मार्केट भी दबाव में रहेगा। आज लगभग प्रमुख इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए हैं।
ऐसा रहा बाजार का हाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 740.30 अंकों की मजबूती हासिल करके 73,730.23 पर बंद हुआ है। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 254.65 अंक चढ़कर 22,337.30 के लेवल पर पहुंच गया है। निफ्टी आईटी इंडेक्स 2.13%, ऑटो 2.60%, फार्मा 1.54%, मेटल 4.04% और बैंक इंडेक्स 0.51% की बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा है। इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 दोनों मजबूती के साथ बंद हुए हैं।
राहत के संकेत से मिला बूस्ट
बाजार खुलने से पहले मार्केट के अनुकूल संकेत लगभग नदारद थे। अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। ट्रेड वॉर तेज होने की आशंका पहले से मंडरा रही थी और बाजार मनोवैज्ञानिक दबाव का भी सामना कर रहा था। लेकिन ओपनिंग बेल बजते ही कुछ पॉजिटिव संकेत सामने आने लगे और मार्केट बढ़त हासिल करता चला गया। चौतरफा हो रहे विरोध और जवाबी कार्रवाई के बाद अब ट्रंप प्रशासन ने टैरिफ में राहत के संकेत दिए हैं। वैश्विक बाजारों पर इसका सकारात्मक असर दिखा और भारत में खरीदारी बढ़ी।
एशियाई मार्केट में मजबूती
वहीं, एशियाई बाजारों में मजबूती ने भी भारत के बाजार को मजबूती से आगे बढ़ने में मदद की। जापान का Nikkei, हांगकांग का Hang Seng और चीन का SSE Composite Index बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हुई खरीदारी ने भी भारतीय बाजार को कई दिनों के बाद ग्रीन लाइन पर कारोबार करने के लिए प्रेरित किया।
आगे कैसी रहेगी चाल?
आज की तेजी का यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि मार्केट पहले वाली स्पीड से दौड़ने के लिए तैयार है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ग्लोबल टेंशन और ट्रेड वॉर की आशंका से बाजार में अस्थिरता (Volatility) फिलहाल बनी रहेगी। मार्केट पहले वाली तेजी से उसी स्थिति में दौड़ पाएगा, जब विदेशी निवेशकों का रुख भी भारत को लेकर पहले वाला हो, और उसमें समय लगेगा। लिहाजा, निवेशकों को सतर्कता बरतनी चाहिए।
यह भी पढ़ें – Capital Gains Tax कम करेगी सरकार? एक्सपर्ट्स बोले ‘रूठे FIIs को मनाने के लिए कटौती जरूरी’