आज शेयर बाजार के लिए बड़ा दिन है, क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप आज यानी 2 अप्रैल से ही रेसिप्रोकल टैरिफ लागू कर रहे हैं। 1 अप्रैल को मार्केट 2 अप्रैल की आशंका में धड़ाम हो गया था। सेंसेक्स करीब 1400 अंक गिरकर 76,000 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 सूचकांक 350 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 23,165 के स्तर पर पहुंच गया। मार्केट में आए इस भूचाल से निवेशकों को 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। ऐसे में यह सवाल लाजमी है कि आज बाजार की चाल कैसी रहेगी?
मार्केट सेंटीमेंट कमजोर
शेयर बाजार में आज भी बेयर हावी रह सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि मार्केट सेंटीमेंट कमजोर बने हुए हैं। ऐसे में आज भी बाजार दबाव में दिखाई दे सकता है। बाजार और निवेशकों की नजरें रेसिप्रोकल टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर टिकी हैं, इसके बाद ही यह स्पष्ट होगा कि मार्केट किस दिशा में आगे बढ़ सकता है। उनके अनुसार, अगर निफ्टी 23,700-23,750 के स्तर को पार कर लेता है, तो इसमें बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके उलट अगर वो ऐसा नहीं कर पाता, तो उसके 23,300 तक जाने की आशंका भी बनी रहेगी।
क्या करें निवेशक?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश कैंडल दिखाई दे रही है, जो इंट्राडे चार्ट पर सुधार जारी रहने के साथ आगे कमजोरी का संकेत देती है। उनका कहना है कि बाजार की स्थिति फिलहाल अस्थिर है और ऐसे में लेवल-बेस्ड ट्रेडिंग आदर्श रणनीति होगी। उनका यह भी कहना है कि निवेशकों को पैनिक में बिकवाली या अति उत्साह में खरीदारी से बचना चाहिए। रेसिप्रोकल टैरिफ का असर पूरी तरह स्पष्ट होने के बाद ही कोई कदम उठाना चाहिए।
सेंसेक्स का अनुमान
मार्केट के जानकारों का कहना है कि सेंसेक्स के लिए 76,500 से ऊपर का ब्रेकआउट बढ़त का संकेत दे सकता है, लेकिन अगर यह 75,800 से नीचे जाता है, तो फिर गिरावट चौड़ी हो सकती है। सेंसेक्स 75,500 की ओर वापसी कर सकती है। इस समय आईटी क्षेत्र सबसे कमजोर नजर आ रहा है। इसी तरह फार्मा सेक्टर में भी घबराहट है। इन दोनों ही सेगमेंट में आज भी कमजोरी बनी रहने की संभावना है। कुल मिलाकर आज से लागू हो रहे रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते शेयर बाजार में नरमी के संकेत मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Stock Market: आज इन 5 शेयरों में एक्शन की है संभावना, बनाए रखें नजर