शेयर बाजार (Stock Market) में आज सांप सीढ़ी का खेल दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे हैं। शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 60 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 30 अंकों से अधिक गिर चुके थे, लेकिन बाद में दोनों में मामूली बढ़त दिखाई दी। इससे पहले, मंगलवार को बाजार शानदार तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। सेंसेक्स और निफ्टी तूफानी तेजी के साथ खुले थे और कारोबार की समाप्ति तक तेजी बरकरार रही।
दबाव में क्यों है बाजार?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर चिंता जरूर कम हुई है, लेकिन अनिश्चितता बरकरार है। खासकर, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ती ट्रेड वॉर से निवेशक सतर्क रुख अख्तियार कर रहे हैं। इसके अलावा, भारतीय बाजार में पिछले दो सत्रों में आई तेजी के बाद अब निवेशक मुनाफावसूली पर फोकस कर रहे हैं, इस वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा है।
एशियाई बाजार में नरमी
एशिया के अन्य बाजारों की बात करें, तो जापान का Nikkei 225 गिरावट के साथ खुला है। इसी तरह, दक्षिण कोरियाई बाजार में भी लाली छाई हुई है। हांगकांग का हैंग सेंग, ताइवान का TAIEX और चीन के SSE Composite इंडेक्स में भी नरमी है। इससे पहले, अमेरिका का शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ था। 15 अप्रैल को यूएस के प्रमुख इंडेक्स नैस्डेक में 0.049%, S&P 500 में 0.17% और Dow Jones में 0.38% की गिरावट आई। इससे पता चलता है कि अमेरिकी बाजार में भी डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर अनिश्चितत बरकरार है।